TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बीजेपी ने वादा पूरा किया, होली पर मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर-दर्शना सिंह
Sonbhadra News: मोटे अनाजों में पौष्टिकता की अच्छी मात्रा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि सही पोषण जैसी बड़ी समस्या से जूझ रही आबादी को आसानी से राहत दी जा सके।
Sonbhadra News: भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की तरफ से पेश किया गया बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने वाला है। इसमें आमजनता का ख्याल रखने के साथ ही, विकास की गति भी तेजी से बढ़ाने पर जोर दिया गया है। वह भाजपा कार्यालय में बुधवार की दोपहर बाद पत्रकारों से मुखातिब थी। कहा कि इस बार के बजट में मोटा अनाज के उत्पादन और खान-पान में इसके बढ़ावे पर विशेष जोर दिया गया है। मोटे अनाजों में पौष्टिकता की अच्छी मात्रा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि सही पोषण जैसी बड़ी समस्या से जूझ रही आबादी को आसानी से राहत दी जा सके।
विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं, इस लिए कर रहे बयानबाजी-दर्शना सिंह
उन्होने कहा कि भाजपा के हर बजट में कुछ नया, कुछ अच्छा करने की कोशिश होती है। इसमें राष्ट्र को मजबूत करने की बात मूल रूप से निहित रहती है। बसपा और सपा की तरफ से बजट पर उठाए जा रहे सवाल और महंगाई के मसले पर लगातार विपक्षी दलों के हमलावर होने के मसले पर कहा कि विपक्षी दलों के पास कहने के लिए कोई मुद्दा नहीं रह गया है। इसलिए इस तरह की बयानबाजी की जा रही है। उन्होंने बसपा और सपा सरकार पर तीखा निशाना भी साधा। कहा कि जब भी यूपी में बसपा और सपा की सरकारी बनी, तब-तब यूपी में लूटतंत्र स्थापित हुआ।
यूपी में विकसित की जाएंगी पर्यटन स्थल
रेलवे का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें यूपी को खास जगह दी गई है। पर्यटन के मसले पर कहा कि सोनभद्र सहित जहां भी इसकी संभावनाएं हैं, वहां पर्यटन सुविधाएं विकसित कराई जाएंगी। कहा कि चंदौली के राजदरी में इसको लेकर तेजी से पहल भी शुरू हो गई है। इको टूरिज्म सहित पर्यटन के हर क्षेत्र में विकास और बड़े निवेश का लक्ष्य रखा गया है। होली से पहले रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर फोड़े गए मंहगाई बम पर कहा कि सरकार उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर दे रही है। बताया कि यूपी सरकार ने पिछली होली की तरह इस होली पर भी रसोई गैस भरा एक सिलंडर मुफ्त देने का निर्णय लिया है और इस पर अमल भी किया जा रहा है। महिलाओं के मसले पर कहा कि उनकी सरकार लगातार महिला हित में काम कर रही है। इसका प्रमाण है कि पिछले चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक वोट महिलाओं ने दिया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।