TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: योगी के मंत्री बोले- यूपी में माफिया राज खत्म, अब यहां रामायण-नवरात्रि महोत्सव का उत्साह
Sonbhadra News: माफिया अतीक को अहमदाबाद के साबरमती जेल से यूपी के नैनी जेल लाए जाने पर योगी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि यूपी में अब माफिया राज खत्म हो गया है।
Sonbhadra News: माफिया अतीक को अहमदाबाद के साबरमती जेल से यूपी के नैनी जेल लाए जाने पर योगी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि यूपी में अब माफिया राज खत्म हो गया है। अब यहां महोत्सव का राज है। रामायण महोत्सव, नवरात्रि महोत्सव का राज है। जिला योजना समिति की बैठक में सोमवार को भाग लेने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और स्टांप एवं पंजीयन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल शाम को कलेक्ट्रेट में मीडिया से मुखातिब थे।
उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक में मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए 346.68 करोड़ का बजट अनुमोदित करने के साथ ही नए वित्तीय वर्ष के लिए 728.90 करोड़ का कार्य प्रस्तावित किए जाने की जानकारी दी। अतीक को लेकर किए गए सवालों का भी सीधा जवाब दिया। कहा कि यूपी में माफियाओं का राज खत्म हो चुका है। अब महोत्सव मनाए जाने की बारी है। लोग रामायण महोत्सव मनाएं...नवरात्रि महोत्सव मनाएं।
जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों के साथ की गई चर्चा
जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता और एमएलसी विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, सदर विधायक भूपेश चौबे, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्य, विधायक दुद्धी राम दुलार गौड़, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की मौजूदगी में हुई बैठक में जिले में कराए जाने वाले कार्यों को लेकर प्रस्ताव पेश किए गए। सभी से चर्चा के बाद वर्ष 2022-23 के लिए राज्य संसाधनों के रूप में 346 करोड़ 86 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया। वहीं, वर्ष 2023-24 के लिए 728 करोड़ 90 लाख के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि जिला योजना की बैठक में जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उसका निर्धारित समय में अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी आरजी यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, परियोजना निदेशक आरएस मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यूपी में योगी सरकार से पहले कायम था गुंडाराज: प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने भाजपा के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे और संचालन जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद ने किया। मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार से पहले गुंडाराज कायम था, जिसको अब खत्म कर दिया गया है। माफियाओं को जेल पहुंचाकर उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने प्रभारी मंत्री के साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत और अभिनंदन किया।