×

Moradabad News: बीजेपी के इस नेता को कांवड़ियों की सेवा करना पड़ा महंगा! कट्टपंथियों ने कहा- तुम मुस्लिम नहीं रहे

Moradabad News: अजीम कुरैशी के मुताबिक कांवड़ यात्रा में सक्रिय योगदान के बाद से फोन पर उनको और परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। आए दिन ऐसे मैसेज आते हैं कि तुम अब मुस्लिम नहीं रहे।

Sudhir Goyal
Published on: 7 Sept 2023 6:26 PM IST (Updated on: 7 Sept 2023 6:27 PM IST)
Moradabad News
X

Moradabad News

Moradabad News: मुरादाबाद में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता अजीम कुरैशी ने पिछले दिनों सावन मास में कांवड़ियों पर फूल बरसाए थे। इसके बाद से वो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। उन्हें कहा जाने लगा कि ‘अब तुम मुस्लिम नहीं रहे।’ परेशान होकर अजीम कुरैशी ने एक बयान जारी करके सीएम योगी से गुहार लगाई है।

भाजपा नेता ने कहा- यही हाल रहा तो प्रदेश छोड़ देंगे

मुरादाबाद में भाजपा अल्पसंख्यक मौर्चा के नेता अजीम कुरैशी को कट्टरपंथियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कांवड़ यात्रा में अजीम कुरैशी ने खूब उत्साह से हिस्सा लिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके सौहार्दपूर्ण कामों की तारीफ तो हुई लेकिन समाज का एक धड़ा ऐसा भी था, जिसको एक मुस्लिम होने के नाते अजीम कुरैशी का ऐसा कृत्य पसंद नहीं आया। लगातार मिल रही धमकियों से तंग आकर अजीम कुरैशी ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है। कहा है कि उनको कट्टपंथियों से बचाया जाए। यही हाल रहा तो उन्हें प्रदेश छोड़ने के लिए मजबूर हो जाना पड़ेगा।

मीट कारोबारी हैं अजीम, कांवड़ियों को बांटा था शरबत

भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के नेता अजीम कुरैशी मुरादाबाद में अक्सर गंगा-जमुनी तहजीब जैसे कामों के लिए चर्चा में रहते हैं। मुरादाबाद के गलशहीद क्षेत्र के सीधी सराय मोहल्ले के रहने वाले अजीम कुरेशी ने सावन के आखिरी सोमवार को रथ कांवड़ खींचने के अलावा कांवड़ियों को शरबत भी बांटा था। अजीम कुरैशी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य और मीट के कारोबारी हैं।

फोन पर मिल रही धमकियां

अजीम कुरैशी के मुताबिक कांवड़ यात्रा में सक्रिय योगदान के बाद से फोन पर उनको और परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। आएदिन ऐसे मैसेज आते हैं कि तुम अब मुस्लिम नहीं रहे। धर्म बदलने जैसी बातें भी कहीं जाती हैं। हालांकि अजीम कुरैशी के इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसे पुलिस ही जांच के बाद पता कर सकती है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story