×

Ayodhya MLA Amit Singh: बीजेपी से पहली बार विधायक बने डॉ अमित सिंह का बयान, क्षेत्र के विकास को लेकर कही यह बात

Ayodhya MLA Amit Singh: अयोध्या जनपद की बीकापुर विधानसभा क्षेत्र (Bikapur Assembly Constituency) से पहली बार विधायक बने डॉ अमित सिंह (Dr Amit Singh) सियासी घराने से ताल्लुक रखते हैं

NathBux Singh
Published on: 21 March 2022 9:56 PM IST (Updated on: 1 April 2022 6:17 PM IST)
Ayodhya MLA Amit Singh: बीजेपी से पहली बार विधायक बने डॉ अमित सिंह का बयान, क्षेत्र के विकास को लेकर कही यह बात
X

Ayodhya MLA Amit Singh: अयोध्या जनपद की बीकापुर विधानसभा क्षेत्र (Bikapur Assembly Constituency) से पहली बार विधायक बने डॉ अमित सिंह (Dr Amit Singh) सियासी घराने से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता मुन्ना सिंह चौहान उत्तर प्रदेश सरकार में, सिंचाई विभाग के कैबिनेट मंत्री, थे उनकी मृत्यु के उपरांत उनकी पत्नी शोभा सिंह चौहान बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से ही पिछला चुनाव जीतकर विधायक बनी थी जिनका कार्यभार डॉ अमित सिंह चौहान ही करते रहे हैं इसलिए उन्हें पूरी विधानसभा मैं कार्य करने का अनुभव प्राप्त है! फिलहाल इस सीट पर आजादी के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) लगातार दोबारा जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है।

नवनिर्वाचित विधायक डॉ अमित सिंह का कहना है क्षेत्र के विकास के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता है उन प्राथमिकताओं में सर्वप्रथम बर से ड़ी स्थित आईटीआई कॉलेज की कक्षाएं शीघ्र चालू करवाना क्षेत्र के कई बिजली उप केंद्रों का ऊंची करण कराना है विधानसभा क्षेत्र में आवागमन हेतु मार्गों का मरम्मत कराना इसी तरह लोहिया पुल पर डाक बंगले का निर्माण कार्य शीघ्र कर पूरा कराना शामिल है।

क्षेत्र के विकास मैं किसी तरह की कोताही नहीं करूंगा

उन्होंने क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा जिस तरीके से उन्होंने अपना प्यार दुलार मुझे सौंपा है उसी तरह क्षेत्र के विकास मैं किसी तरह की कोताही नहीं करूंगा आम जनमानस की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चल रही है उसी नारे के साथ क्षेत्र में सबका साथ लेकर विकास की योजनाओं को अमलीजामा पहनाऊंगा जिसके लिए विभाग के मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर विकास को गति प्रदान करने में पूर्ण सहयोग प्राप्त करूंगा।

योजनाओं पर काम करने की प्राथमिकता होगी

उन्होंने बताया दमुआ घाट राष्ट्रीय राजमार्ग से दौलतपुर तक बाईपास का निर्माण सोहावल सीएचसी के जर्जर मार्ग की मरम्मत सीएचसी को तकनीकी सुविधाओं से लैस कराना नदी पर पुल का निर्माण बीकापुर टाउन एरिया का सीमा विस्तार की योजनाओं पर काम करने की प्राथमिकता होगी इसी के साथ सुचिता गंज बाजार जिसे पिछली सरकार ने नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया है उसे सुचारू रूप से स्थापित कर उसका कार्य प्रारंभ कराना।

विरासत में राजनीति शुरू करने वाले डॉ अमित सिंह चौहान अपने पिता के संघर्षों को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेकर जनता की सेवा करने की बात करते हैं और कहते हैं उनके द्वारा बताए गए आदर्श और सिद्धांत मेरे लिए मार्गदर्शक है जिस पर मैं हमेशा जनता के बीच में सेवा करता रहूंगाl क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास मुझ पर व्यक्त किया है उस पर आगामी 5 साल में है खरा उतरने का प्रयास करूंगा लोगों के सुख दुख के साथ क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहूंगाl

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story