TRENDING TAGS :
भाजपा विधायक का फर्जीवाड़ा, मामले में जांच गठित होने का दावा
भाजपा विधायक श्री सिंह के आरोप के बाद भाजपा सांसद श्री मस्त के भांजे विनय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह पर आम जन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से मानहानि का नोटिस भेजने का ऐलान किया था ।
बलिया । भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे को आज नसीहत देते हुए कहा है कि फर्जीवाड़े का सहारा लेकर हासिल की गई भूमि की खरीद फरोख्त करने वाला भी दोषी ही होता है । उन्होंने दावा किया है कि भूमि के फर्जीवाड़े के मामले में जांच टीम गठित हो गई है ।
जिलाधिकारी से मुलाकात की
बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक श्री सिंह आज दोपहर अचानक जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच गये । उन्होंने जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही से मुलाकात की । मुलाकात के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक श्री सिंह ने जानकारी दिया कि बैरिया क्षेत्र के इब्राहिमाबाद उपरवार ग्राम में सुदिष्ट बाबा की भूमि पर किये गए फर्जीवाड़ा को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात की है ।
मानहानि का नोटिस भेजा
उन्होंने भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे विनय सिंह द्वारा स्वयं को निर्दोष बताये जाने पर नसीहत दी तथा कहा कि जिस जमीन को तकरीबन डेढ़ सौ लोगों ने फर्जीवाड़ा का सहारा लेकर हासिल किया है , उसकी खरीद करने वाला भी कम दोषी नही होता है । विनय सिंह द्वारा मानहानि का नोटिस भेजने सम्बन्धी बयान को लेकर सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा कि जिसके पास मान ही न हो तो उसकी हानि क्या ।
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक श्री सिंह के आरोप के बाद भाजपा सांसद श्री मस्त के भांजे विनय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह पर आम जन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से मानहानि का नोटिस भेजने का ऐलान किया था ।
भाजपा विधायक श्री सिंह ने आज फिर दोहराया कि सुदिष्ट बाबा की भूमि पर फर्जीवाड़ा किया गया है । उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्ष से इस भूमि पर मेला लगता चला आ रहा है । सरकार ने इस भूमि पर करोड़ों रुपए व्यय कर तमाम कार्य कराया है । हमारे सरकार में यदि इस मेला का ऐतिहासिक धरोहर दुर्बल हो जायेगा तो मेरी राजनीति के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नही होगा ।
जांच टीम गठित की गई
उन्होंने कहा कि राजनीति मेरा धर्म है । मेरे विधानसभा क्षेत्र में यह फर्जीवाड़ा हुआ है, ऐसे में इसकी लड़ाई लड़ना मेरा कर्तव्य व धर्म दोनों है । मै अपने धर्म का निर्वहन कर रहा हूँ । उन्होंने जानकारी दी कि फर्जीवाड़ा मामले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व , चकबंदी व सर्वे विभाग के अधिकारियों की जांच टीम गठित हो गई है । इस जांच दल द्वारा जांच किया जायेगा तथा इस जालसाजी में सम्मिलित सभी लोगों को चिन्हित किया जायेगा । अलबत्ता भाजपा विधायक के जांच दल गठित किये जाने के दावे पर जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने कोई प्रतिक्रिया नही दी है ।
अनूप कुमार हेमकर, बलिया