×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सुसाइड करने वाले युवक के परिवार से मिले MLA, न्याय दिलाने की कही बात, दरोगा पर है गंभीर आरोप

भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा मृतक विनय राक्यवार के घर सांत्वना देने पहुंचे व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही।

Afsar Haq
Reporter Afsar HaqPublished By Shraddha
Published on: 18 May 2021 11:36 PM IST (Updated on: 19 May 2021 12:03 AM IST)
भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा ने म्रतक क परिवार वालों से की मुलाकात
X

भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा ने म्रतक क परिवार वालों से की मुलाकात 

जालौन : जालौन (Jalaun) में करीब एक सप्ताह पहले दबंग पुलिस दरोगा की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगा ली थी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टर व पुलिस की भूमिका को संदिग्ध रखते हुए शव को क्षत-विक्षत करने का आरोप भी लगाया था। जिसकों लेकर आज सदर विधायक पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

बता दें कि जालौन के उरई में इंद्रानगर मुहल्ले में मंडी चौकी दरोगा के टॉर्चर से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया व पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। वही इस मामले एक नया मोड़ आया जब मोर्चरी में रखे शव की आंखें गायब मिलीं। यह देख परिजनों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। इसके बाद प्रशासन की ओर से तत्काल प्रभाव से एक स्वाथ्यकर्मी को निलंबित कर दिया गया था। वहीं चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर भी कर दिया गया। अब मामला हाईकमान के संज्ञान में है व जिला प्रशासन ने इसके लिये टीम का गठन किया था व रिपोर्ट भी सौंपी जा चुकी हैं। इसी के चलते आज भाजपा सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा म्रतक विनय राक्यवार के घर सांत्वना देने पहुंचे व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही।

वही पूरे मामले में सदर विधायक का कहना है कि इंद्रानगर में पीड़ित परिवार के घर आया था घरवालों से बात की तो इससे साफ होता हैं कि पुलिस की प्रताड़ना से परेशान युवक ने फांसी लगा ली थी। पुलिस ने पीड़ित के साथ अन्याय किया है। साथ ही उसे फसाकर जेल भेजा था। मां ने अपने बेटे को किसी तरह जेल से बाहर निकाल लिया इस बात का जिक्र उसने सोशल मीडिया पर भी किया। इसके बाद फांसी पर झूल गया। लेकिन पुलिस ने इसके बाद भी उसके घर के बाहर तांडव किया व मारपीट भी की। जिला प्रशासन से बात करके पूरे प्रकरण में न्याय दिलवाएंगे।



\
Shraddha

Shraddha

Next Story