×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News: BJP विधायक नंदकिशोर के विवादित बोल, घर में फर्जी व्यक्ति घुसे तो हत्या कर दो, खुद न कर सको तो मुझे बुला लो

UP News: विवादित बयान देने वाले गुर्जर ने क्षेत्र के लोगों को उकसाते हुए कहा कि फर्जी व्यक्ति घर में जबरन घुस आए तो उसे मार डालो।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 9 Jan 2023 10:50 AM IST
BJP MLA Nand kishor Gurjar
X

BJP MLA Nand kishor Gurjar  (फोटो: सोशल मीडिया )

UP News: गाजियाबाद के लोनी सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को घर में घुसे किसी भी फर्जी व्यक्ति की हत्या कर देने की सलाह दी है। पूर्व में भी विवादित बयान देने वाले गुर्जर ने क्षेत्र के लोगों को उकसाते हुए कहा कि यदि बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर कोई फर्जी व्यक्ति घर में जबरन घुस आए तो उसे मार डालो। आगे जो कुछ भी होगा, उसे मैं देख लूंगा। अगर कोई व्यक्ति यह काम खुद करने में सक्षम न हो तो मुझे सूचना दे मैं उसे मार डालूंगा।

लूटपाट की घटना के बाद बिफरे विधायक

लोनी के भाजपा विधायक गुर्जर का यह बयान इन दिनों काफी चर्चाओं में है। दरअसल लोनी इलाके में कुछ युवक खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर घरों में जबरन घुसकर जांच पड़ताल कर रहे थे। हाल में कुछ लोगों ने एक घर में जबरन घुसकर डेढ़ लाख रुपए की लूटपाट भी की थी। इसके बाद इन युवकों ने दूसरे घर से भी लूटपाट की थी।

इस मामले को लेकर थाने में तहरीर भी दी गई है। लोगों ने इस मामले की सूचना क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी दी। भाजपा विधायक ने इस बाबत बिजली विभाग के अफसरों से चर्चा की तो पता चला कि विभाग की ओर से कोई टीम जांच पड़ताल के लिए नहीं भेजी गई है। इसके बाद विधायक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।

फर्जी लोगों को तुरंत मार डालें

क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे भाजपा विधायक ने लोगों से कहा कि फर्जी लोगों के आने पर उन्हें बांधकर जमकर पिटाई करें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों को बैठा कर उनके बारे में तहकीकात करें। अगर वे फर्जी निकलते हैं तो उन्हें मौके पर ही मार डालें। अगर लोग ऐसे फर्जी लोगों को मारने में सक्षम नहीं है तो मुझे सूचना दें। ऐसे लोगों को मैं मार डालूंगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। आगे जो कुछ भी होगा मैं उसे देख लूंगा। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज होता है तो उसे अपने ऊपर दर्ज कराऊंगा।

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा विधायक गुर्जर ने विवादित बयान दिया है। वे पहले भी कई मौकों पर विवादित बयान दे चुके हैं। दिल्ली दंगे के संबंध में उन्होंने बयान दिया था कि हम लोग किसी को छेड़ते नहीं हैं मगर यदि किसी ने हमारी बहन बेटी को छेड़ने की जुर्रत की तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं। हम जिहादियों को मारना नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा भी वे कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। पिछले साल अगस्त महीने में भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी भी मिली थी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story