TRENDING TAGS :
BJP MLA की घूसखोर पुलिसकर्मियों को चेतावनी- 'रिश्वत ली तो बनाए जाएंगे मुर्गा'
अगर कोई पुलिसकर्मी जनता से कोई भी काम कराने के एवज में रिश्वत मांगेंगे तो उन्हे पहले मुर्गा बनाया जाएगा और फिर रिश्वत के पैसे ब्याज सहित
संभल: अगर कोई पुलिसकर्मी जनता से कोई भी काम कराने के एवज में रिश्वत मांगता है तो पहले वो मुर्गा बनाया जाएगा और फिर उसे रिश्वत के पैसे ब्याज सहित वापस लौटाने होगें। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि भारतीय जनता पार्टी के गुुन्नौर सीट से विधायक अजित कुमार उर्फ राजू ने कही है। विधायक साहब एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहां उन्होने जनता को संबोधित करते हुए ये बयान दिया।
राशन डीलरों को भी दी चेतावनी
-योगी सरकार आने के बाद पुलिस अर्लट है। हर छोटी गतिविधि पर नजर रख रही है।
-इनसब के बावजूद अक्सर थानों,चौकियो में जनता से किसी काम को करने के एवज में पुलिसकर्मी के रिश्वत लेने जैसी घटना आए दिन सामने आती रहती है।
-इसी बात को लेकर गुन्नौर के विधायक अजित उर्फ राजू ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब पुलिस किसी काम को करने के लिए पैसे नही लेगी।
-अगर कोई पुलिसकर्मी रिश्वत लेता है तो उसे मुर्गा बनवाया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
-इतना ही नही विधायक ने गरीब जनता के हक को छिनने वाले राशन डीलरों को भी चेताया है।
-वो जनता को संबोधित करते हुए बोले कि गांव में 50 लोग एक साथ जाए और जो राशन डीलर जनता के हक का राशन नही बांट रहे है उन्हे पीटते हुए उनके आवास तक लाए । किसी के खिलाफ पुलिस कोई कार्यवाही नही करेंगी।