×

बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल का एक ऑडियो वायरल, ब्राह्मणों को विटामिन 'बी'

Shivakant Shukla
Published on: 14 Dec 2018 9:11 PM IST
बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल का एक ऑडियो वायरल, ब्राह्मणों को विटामिन बी
X

नई दिल्ली: संत कबीर नगर से एक खबर है। यहां 312 विधानसभा मेहदावल के बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल का एक ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में विधायक ने ब्राह्मणों को विटामिन बी बताया है।

बता दें कि विटामिन बी का मतलब यह है कि धनघटा थाना पर तैनात होनहार एस ओ संतोष तिवारी के ट्रांसफर को लेकर के और महुली थाने पर तैनात एसओ मनोज तिवारी का ट्रांसफर होने पर बताया।

ये भी पढ़ें— राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राहुल गांधी के झूठ को उजागर कर दिया: रविशंकर

अगर दोनों विटामिन बी चले गए तो संत कबीर नगर में ब्राह्मणों का क्या होगा। और तो और बीजेपी सदर विधायक जय चौबे और धनघटा के विधायक श्रीराम चौहान और संत कबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी को भी हंसते हुए कहा यह सब भी फेल हो गए।

ये भी पढ़ें— सीतापुर वकील पुलिस विवाद में एडवोकेट चंद्रभाल को मिली जमानत

एसओ धनघटा संतोष तिवारी को ट्रांसफर को लेकर के अगर एसओ संतोष तिवारी और एसओ मनोज तिवारी दोनों लोगों पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि अगर यह विटामिन बी चले जाते हैं तो ब्राह्मणों का क्या होगा संत कबीर नगर में।

ये भी पढ़ें— कर्नाटकः चामराजनगर में प्रसाद खाने के बाद 5 की मौत, 72 बीमार, 12 की हालत गंभीर

अभी उनको यह नहीं पता है कि जो ब्राम्हण शादी करवाता है वही ब्राह्मण श्राद्ध भी करवाता है ब्राह्मण परशुराम के वंशज है जान लीजिए विधायक जी हम लोग किसी के बल पर नहीं कूदने वाले हैं। जय श्री राम! जय श्री राम!



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story