×

अपने जन्मदिन पर BJP सांसद ने उतरवाई भगवान की तरह आरती, वीडियो हुआ वायरल

By
Published on: 21 Sept 2017 2:37 PM IST
अपने जन्मदिन पर BJP सांसद ने उतरवाई भगवान की तरह आरती, वीडियो हुआ वायरल
X

आगरा: एक ओर सांसद का गोद लिया गांव विकास की राह तक रहा है और दूसरी तरफ सांसद कार्यकर्ताओं के आगे भगवान बनने पर तुले हैं। आज अपने जन्मदिन के अवसर पर आगरा के सांसद और एससीएसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ राम शंकर कठेरिया अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से आरती उतरवा रहे हैं और तो और यह आरती स्वागत और अभिनंदन की नहीं है बल्कि कार्यकर्ता बाकायदा सांसद की आरती 'ओम जय जगदीश हरे' गा कर उतार रहे हैं। हिंदू धर्म में भगवान विष्णु की आरती ओम जय जगदीश हरे गाई जाती है।

बता दें कि आगरा के सांसद का यह पहला विवाद नहीं है। इससे पहले कई बार अनर्गल बयान कुत्ता खोने और कार्यकर्ताओं के विरोध सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही मंत्री के कार्यकाल में इनकी मार्कशीट की सत्यता और विश्वविद्यालय परिसर में अवैध कब्जे को लेकर इन्हें कांग्रेस के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ चुका है।

इस प्रकरण पर सांसद के प्रवक्ता शरद चौहान से बात करने की कोशिश की गई तो बात नहीं हो पाई और कार्यकर्ता व सांसद कुछ भी बोलने को तैयार नहीं

सांसद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके निवास पर भजन संध्या और भोज रखा गया, जिसकी आलोचना सोशल साइट्स पर खुलकर हो रही है।

Next Story