×

MLA Ramchandra Yadav: उम्मीद से कहीं अधिक मिला जनता का प्यार

Ayodhya: रुदौली विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बनने वाले रामचंद्र यादव जनता के प्रति कितने जागरूक रहते हैं कि उनको इस बात अपेक्षाओं से ज्यादा मतदाताओं का प्यार मिला श्री यादव पांचवी बार विधायक बने हैं रुदौली क्षेत्र उनकी कर्मभूमि बन गई।

NathBux Singh
Report NathBux SinghPublished By Vidushi Mishra
Published on: 20 March 2022 1:44 PM IST
Ramchandra Yadav
X

 रामचंद्र यादव

MLA Ramchandra Yadav: अयोध्या रुदौली विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक बनने वाले रामचंद्र यादव जनता के प्रति कितने जागरूक रहते हैं कि उनको इस बात अपेक्षाओं से ज्यादा मतदाताओं का प्यार मिला। यादव पांचवी बार विधायक बने हैं रुदौली क्षेत्र उनकी कर्मभूमि बन गई।

रुधौली विधानसभा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है भाजपा की जीत के साथ इस बार मतदाताओं की मेरे बड़ी है नवनिर्वाचित विधायक रामचंद्र यादव ने बताया वर्ष 2017 से 2022 के कार्यकाल तक क्षेत्र में तमाम विकास के लिए अनेक परियोजनाएं लाई गई है कुछ मूर्त रूप ले चुकी है कुछ बड़े प्रोजेक्ट के नाते अभी निर्माणाधीन है इन परियोजनाओं को पूर्ण कराना मेरी प्राथमिकता है।

पठन-पाठन शुरू कराया जाने की योजना

उन्होंने बताया अमराई गांव में अटल स्कूल निर्माणाधीन है अगले सत्र में भवन निर्माण पूर्ण कराकर पठन-पाठन शुरू कराया जाने की योजना है। इसी तरह मवई के मंझनपुर में राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा। मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए लगभग 5 करोड़ों रुपए की धनराशि की पहली किस्त मिल चुकी है जिस कारण कार्य शीघ्र शुरू होने वाला हैl

श्री यादव ने बताया विधानसभा में विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है जिसके तहत मेरी योजनाओं में तराई में पंपिंग कैनाल की स्थापना मवई रुदौली मां कामाख्या धाम सीएचसी मैं अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन की व्यवस्था कराना और अमानीगंज रुधौली मार्ग अभी ही यार मांगी चांदपुर मार्ग का मरम्मत का कार्य एवं प्रमुख रूप से रुदौली के पर्यटन स्थलों का विकास शामिल हैl

रुधौली विधानसभा से लगातार तीसरी भरा निर्वाचित विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि रुदौली की जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयासकरूंगा नगर में महिला अस्पताल क्षेत्र में पीएससी ट्रेनिंग सेंटर मां जन पुर मैं आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज वह कुशहरी में ट्रामा की स्थापना के साथ 84 कोसी परिक्रमा मार्ग से धार्मिक स्थलों को जोड़ने का कार्य मैं प्राथमिकता से करूंगा इसके अलावा भी क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात प्रयासरत रहूंगाl

इस बार श्री यादव ने जहां हैट्रिक मारी है वही पूरे जिले में सबसे अधिक मतों से विजय होकर कीर्तिमान स्थापित किया है इसको देखते हुए जिले व क्षेत्र की जनता ने योगी सरकार में मंत्री बनने कभी सपना स दे रखा है वह सपना पूरा होगा कि नहीं यह तो मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ही पता चलेगा लेकिन क्षेत्र की जनता विधायक को मंत्री के रूप में देखना चाहती हैl



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story