×

विधायक को फोन पर मिली स्कूल को उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Admin
Published on: 18 April 2016 8:08 AM
विधायक को फोन पर मिली स्कूल को उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
X

स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस-डॉग स्क्वॉयड जांच में जुटे

कानपुरः चकेरी थाना क्षेत्र के डिफेंस कालोनी में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। विद्यालय से बच्चों को बाहर निकालने के बाद चेकिंग की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।

क्या है मामला?

-चकेरी डिफेंस कालोनी में भाजपा विधायक सतीश महाना का सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल है।

-इस स्कूल में लगभग 200 से 250 बच्चे पढ़ते हैं।

-विधायक के मोबाइल पर सोमवार सुबह 8:40 पर एक फोन आया।

-फोन करने वाले ने कहा कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा और उसकी बात को मजाक में ना लिया जाए।

-उसके बाद विधायक ने स्कूल को बम से उड़ाने की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी।

यह भी पढ़े...जिला जज को मिली धमकी, 10 लाख दो नहीं तो बम से उड़ा देंगे

दो घंटे चला चेकिंग अभियान

-सूचना मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस के साथ एसपी पूर्वी और सीओ कैंट मौके पर पहुंचे।

-इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड से छानबीन कराई गई।

-बच्चों को क्लास से बाहर निकाल घर भेज दिया गया।

-पुलिस ने दो घंटे से ज्यादा चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला।

-पुलिस ने स्कूल की ओर जाने वाले रास्ते को रोक दिया था।

यह भी पढ़े...प्राची को सऊदी अरब से आया फोन,कहा- 23 को कोर्ट गईं तो बम से उड़ा देंगे

एसपी पूर्वी सोमेन्द्र वर्मा के ने कहा कि विधायक को जिस नंबर से फोन करके स्कूल उड़ाने की धमकी दी गई थी, उसे ट्रेस आउट करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!