TRENDING TAGS :
VIDEO: मां के विधायक बनते ही शुरू हो गई बेटे की धौंसगिरी, थानों में पहुंच कर अफसरों को हड़काया
जब इंसान के पास पॉवर होता है तो वो खुद को खुदा समझने लग जाते हैं। इटावा में बीजेपी विधायक के बेटे का हाल भी कुछ वैसा ही है। बाप के नाम पर उसने गुंडई की हदें पार कर दी हैं।
इटावा: इटावा में इन दिनों बीजेपी विधायक के बेटे का खौफ है। मां के विधायक बनते ही अनधिकृत तौर से बेटे ने थानों का निरिक्षण शुरू कर दिया है। यही नहीं, इस बेलगाम विधायक बेटे ने थानों में अधिकारियों को हड़काते हुए धौंस जमाने के लिए मुख्यमंत्री योगी के नाम का भी इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें ... शिवसेना के विधायक की दबंगई, एक घंटे तक रोके रखी स्टेशन पर ट्रेन
क्या है पूरा मामला?
-इटावा जिले के भर्थना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक सावित्री कठेरिया के बेटे धर्मेन्द्र कठेरिया ने गुरुवार 30 मार्च को अनधिकृत तौर पर सारे थानों का दौरा कर डाला।
-विधायक पुत्र ने थानों में अधिकारियों को अलग अलग कारणों के बहाने जम कर हड़काया और खूब ज्ञान दिया।
-थाने में मौजूद थानेदार और सिपाही विधायक पुत्र के इस तेवर से सहम गये।
-बहरहाल, थानों में विधायक पुत्र के इस हस्तक्षेप से हड़कंप है।
-इसे ही कहते हैं- शक्ति किसी और की और दुरुपयोग कोई और करे।
-लेकिन जब माता जी विधायक हैं, तो फिर डर काहे का।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...