×

बीजेपी विधायक के फिर बिगड़े बोले, मुस्लिमों को लेकर कही यह बड़ी बात

विधायक सुरेन्द्र सिंह नेभारतीय मुसलमानों की तुलना कुत्ते से करते हुए इन्हें गद्दार बताया है।

Anoop Hemkar
Written By Anoop HemkarPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 17 May 2021 3:55 PM IST (Updated on: 17 May 2021 5:41 PM IST)
surendra singh
X

फोटो— बेजीपी विधायक सुरेंद्र सिंह (साभार— सोशल मीडिया)

बलिया। अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बलिया के बौरिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देकर माहौल को गरम कर दिया है। इस बार उन्होंने भारतीय मुसलमानों की तुलना कुत्ते से करते हुए इन्हें गद्दार ठहराया है। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को सद्बुद्धि देने की परमात्मा से कामना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि हवन करेंगे तो विपक्षी दलों के नेता बोलेंगे कि दुर्गंध आ रही है।

विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले बैरिया क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भारतीय मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने भारत की जनता को इजराइल की जनता से देश भक्ति की सीख लेने की नसीहत दी। इतना ही नहीं उन्होंने बेतुका बयान देते हुए भारतीय मुसलमानों की तुलना कुत्ते से कर दी। उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर कुत्ता भी रोटी खाता है तो पूछ हिलाता है। भारत की धरती पर खाने—पीने वाले मुस्लिम परस्त लोग व मुस्लिम आतंकवादी इंसान होकर गद्दारी करते हैं।

इनकी तुलना में कुत्ता अच्छा है जो अपने मालिक की खाता है तो पूछ हिलाता है। इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने विपक्षी दलों के नेताओं को सद्बुद्धि देने की परमात्मा से कामना की। विपक्षी नेताओं की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, परमात्मा ने इन्हें किस स्तर की बुद्धि दी है। परमात्मा इन्हें सद्बुद्धि दें कि विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करना सीखें। उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि हवन करेंगे तो विपक्षी दलों के नेता बोलेंगे कि दुर्गंध आ रही है।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story