×

रायबरेली में बनेगा 500 बेड का अस्थायी अस्पताल! BJP MLC दिनेश सिंह उठाएंगे पूरा खर्च

एमएलसी एवं बीजेपी नेता दिनेश सिंह ने 500 बेड के अस्थायी अस्पताल बनाने के लिए डीएम रायबरेली को पत्र लिखा है।

Narendra Singh
Reporter Narendra SinghPublished By Shivani
Published on: 23 April 2021 7:14 PM IST
रायबरेली में बनेगा 500 बेड का अस्थायी अस्पताल! BJP MLC दिनेश सिंह उठाएंगे पूरा खर्च
X

भाजपा एमएलसी दिनेश सिंह (Photo Social Media)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कोरोना महामारी की भयावह स्थित में एक राहत देने वाली खबर सामनें आई है। एमएलसी एवं बीजेपी नेता दिनेश सिंह ने 500 बेड के अस्थायी अस्पताल बनाने के लिए डीएम रायबरेली को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने खर्चे पर जीआईसी की सेकेंड फील्ड पर अस्पताल बनाने का प्रस्ताव डीएम को दिया है।

बीजेपी MLC दिनेश सिंह ने डीएम को लिखा पत्र

शुक्रवार को डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव को लिखे पत्र में एमएलसी एवं बीजेपी नेता दिनेश सिंह ने लिखा है कि, कोरोना महामारी से अपने तंत्र के साथ आप रायबरेली वासियों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। इसके लिए आप व आपके संपूर्ण सिस्टम को धन्यवाद देता हूं। अपेक्षा करता हूं कि इस महामारी की लड़ाई में मैं आपके किसी काम आ सकूं तो खुशी होगी।

GIC की फील्ड पर अस्पताल बनाने का प्रस्ताव

दिनेश सिंह ने आगे लिखा कि, मैं भी इस बीमारी का शिकार हुआ, 20 दिन के बाद अभी निगेटिव हुआ हूं। फोन पर जनपद वासियों का दर्द सुन-सुन कर बहुत आहत हूं। लोग आक्सीजन के लिए सुबह से शाम तक भटकते हैं। रात तक उनके परिजन दम तोड़ देते हैं। आपके पास डाटा होगा, जानकारी हमें भी है।


उन्होंने आगे लिखा कि, यदि जनपद में आक्सीजन का अभाव है, तो इसे सावर्जनिक करें और निर्धारित करें की जरूरतमंद लोग उस स्थान पर संपर्क कर सकें। एमएलसी ने डीएम को लिखा, 500 बेड के अस्थायी अस्पताल जीआईसी की सेकेंड फील्ड पर बनाए। अस्पताल में कूलर, पंखा, लाइट की व्यवस्था पेशकश की है। आने वाले व्यय की आप चिंता न करें, अगर मेरी क्षमता से अधिक होगा तो मैं झोली लेकर रायबरेली में निकलूंगा तो सब पूरा हो जाएगा।



Shivani

Shivani

Next Story