×

BJP MP बृजभूषण ने राज ठाकरे को बताया 'चूहा', फिर कहा- बिना माफी मांगे अयोध्या में घुसने नहीं देंगे

अयोध्या से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को मेरठ में थे। यहां उन्होंने कहा, 'हम सब राम के ही वंशज हैं। उनको उन्होंने (राज ठाकरे) बेइज्जत किया। ऐसे में माफी मांगें।'

Sushil Kumar
Published on: 24 May 2022 2:10 PM GMT
bjp mp brij bhushan says raj thackeray will not be allowed to enter ayodhya without apologizing
X

BJP MP Brij Bhushan Singh And Raj Thackeray (File Photo) 

BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh On Raj Thackeray : भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने मंगलवार को फिर दोहराया, कि 'जब तक महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) उत्तर भारतीयों के खिलाफ चलाए गए अपने आंदोलन के लिए माफी नहीं मांगेंगे, तब तक उन्हें अयोध्या में कदम नहीं रखने देंगे।'

यूपी के अयोध्या से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को मेरठ में थे। यहां उन्होंने कहा, 'हम सब राम के ही वंशज हैं। उनको उन्होंने (राज ठाकरे) बेइज्जत किया। उनकी पिटाई की। ऐसे में माफी मांगें, तभी वो उत्तर प्रदेश आ सकते हैं।' यही नहीं बीजेपी सांसद ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पूछा, 'आप मेरी इस बात का समर्थन करते हैं कि नहीं। बिना माफी मांगे अयोध्या में राज ठाकरे को नहीं घुसने दिया जाएगा।' बीजेपी सांसद के इतना कहने पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने खड़े होकर उनका समर्थन किया।

राज ठाकरे के अयोध्या आगमन पर फिर हमला

दरअसल, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण मंगलवार को मेरठ एक कार्यक्रम में आमंत्रित थे। अपने संबोधन में उन्होंने राज ठाकरे के अयोध्या आगमन पर फिर हमला बोला। उन्होंने कहा, कि '5 जून 2022 को अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में राज ठाकरे को आना है। इससे पहले वो माफी मांग लें। इसके बाद ही उन्हें अयोध्या में आने दिया जाएगा।'

मनसे प्रमुख को बताया 'चूहा'

बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, कि 'राज ठाकरे उत्तर भारत के जिस राज्य में जाएंगे, वहां उनका विरोध होगा। बिना माफी मांगें उनकी कहीं भी एंट्री नहीं होगी। बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे को 'चूहा' बताते हुए कहा, कि राज ठाकरे शेर नहीं है, बल्कि चूहा है। वह पढ़ने वाले बच्चों के साथ मारपीट करता है। गरीबों के साथ मारपीट करता है।'

CM योगी के जन्मदिन पर बनेंगे 50 कुंतल के लड्डू

अयोध्या से बीजेपी सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर अयोध्या में 50 कुंतल का लड्डू बनवाने की भी घोषणा की। बोले, कि 'इस बार 5 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर 50 कुंतल का एक लड्डू बनवाया जाएगा। उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, 5 जून को पांच लाख लोगों के साथ अयोध्या में कार्यक्रम होगा।'

'मोदी के नेतृत्व में देश ताकतवर हुआ'

अपने संबोधन में बीजेपी सांसद ने कहा, कि 'जब से नरेंद्र मोदी बने प्रधानमंत्री बने हैं, भारत विश्व में ताकतवर देश के रूप में उभरा है। उन्होंने कुश्ती का उदाहरण देते हुए कहा कि 2014 से पहले जब हमारे देश के पहलवान लड़ने के लिए जाते थे तो वह ईरान और जापान के पहलवानों को देखकर घबरा जाते थे। मगर, अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, कि आज हर क्षेत्र में भारत की पहचान बढ़ती जा रही है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story