TRENDING TAGS :
UP News: सांसद बृजभूषण और WFI के निलंबित चीफ संजय सिंह को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
UP News: संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
UP News: भारतीय जनता पार्टी के सासंद बृजभूषण शरण सिंह और उनके करीबी भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निलंबित चीफ संजय सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में वाराणसी के कबीर नगर दुर्गाकुंड निवासी संजय सिंह ने भेलपुर थाने में अज्ञात में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी की शिनाख्त करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा
धमकी के बाद दहशत में परिवार
डब्ल्यूएफआई के निलंबित चीफ संजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार (12 जनवरी) की रात को करीब आठ बजे उन्हे अज्ञात नंबर से दो बार फोन आया। अज्ञात नंबर होने के कारण उन्होने फोन रिसीव नहीं किया। 13 जनवरी को उसी नंबर से फिर फोन आने लगा। तीसरी बार में उन्होंने कॉल रिसीव कर पूछा कि क्या बात है। इस पर कॉल करने वाले ने कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उन्हें गाली देते हुए जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी। उन्होने बताया कि गाली गाली गलौज करने पर फोन काट दिया। इसके बाद लगातार कई बार फोन आया लेकिन उन्होने रिसीव नहीं किया। संजय सिंह ने बताया कि धमकी मिलने के बाद वो और उनका परिवार दहशत में है।
जांच में जुटी पुलिस
भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल कॉल करने पर नंबर स्विच ऑफ जा रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस की जांच में मोबाइल नंबर लखनऊ के करन राजपूत के नाम से मिला है। लखनऊ पुलिस की मदद से इस बात की पुष्टि करवायी जा रही है। हालांकि संजय सिंह ने पुलिस को बताया कि बातचीत में आवाज वाराणसी या आसपास के किसी जिले की लग रही थी।