Barabanki News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- आज विधायक और सांसद छू रहे अधिकारियों के पैर, नहीं है किसी में जिगरा

Barabanki News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज बाराबंकी कहा कि योगी सरकार में अधिकारी पूरी तरह से हावी हैं। आज के समय मे विधायक और सांसद अधिकारियों के पैर छू रहे हैं।

Sarfaraz Warsi
Published on: 28 Oct 2022 10:22 AM GMT
Barabanki: BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh said today MLA and MP are touching the feet of officers
X

बाराबंकी: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा आज विधायक और सांसद छू रहे अधिकारियों के पैर

Barabanki News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज बाराबंकी पहुंचे। वह यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप (Former cabinet minister Arvind Singh Gope) के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। दरअसल अशोक सिंह का हार्ट अटैक के चलते निधन हुआ था, इसके बाद से लगातार पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के घर पर राजनेताओं का आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बृजभूषण शरण सिंह भी आज उनके घर पहुंचे थे।

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज एक बार फिर गोप के घर पर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि योगी सरकार (Yogi Sarkar) में अधिकारी पूरी तरह से हावी हैं। आज के समय मे विधायक और सांसद अधिकारियों के पैर छू रहे हैं।

आजकल के नेताओं के अन्दर जिगरा नहीं- बृजभूषण शरण सिंह

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनके पास एक शख्स आया और उसने कहा कि वह विधायकी का चुनाव लड़ना चाहता है। इस पर उन्होंने उससे पूछा कि कोई एक काम बताएं जिससे जनता उनके ऊपर विश्वास करे। उन्होंने कहा कि पहले नेता आंदोलनों, विद्यार्थी परिषद और छात्र राजनीति से तप कर निकलते थे। लेकिन अब वह सब बंद हो गया है और ऐसे नेताओं की संख्या भी काफी कम हो गई है। अब नेता केवल पदेन आने लगे। पदेन आकर नेता विधायक तो बन गए, लेकिन उनके अंदर जिगरा नहीं आ पाया। पदेन आकर नेता सांसद भी बन गए, लेकिन उनकी सर कहने की आदत नहीं गई। आज सांसद और विधायक अधिकारियों के ऑफिस में पैर छू रहे हैं।


अधिकारियों के पैर ही छूने थे, तो वह विधायक और सांसद क्यों बने- बृजभूषण शरण सिंह

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ऐसे नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर अधिकारियों के पैर ही छूने थे, तो वह विधायक और सांसद क्यों बने। क्योंकि छात्र राजनीति और आंदोलन से निकलकर नेता बनने वाले लोगों ने कभी भी अधिकारियों के पैर नहीं छुए। उन्होंने जनता के लिए संघर्ष किया। लेकिन आज के समय में ऐसे नेताओं की वजह से उन नेताओं की काफी बदनामी हो रही है जो अधिकारियों के का सामना करके जनता के लिए संघर्ष करते थे।

वहीं इस दौरान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अरविंद सिंह गोप उनके रिश्तेदार हैं और बचपन के साथी भी हैं। उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई की मृत्यु का समाचार उन्हें देर से मिला, इसलिए वह आज उनके घर पर मिलने आए हैं। उन्होंने कहा कि दु: ख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके साथ है और हमारा परिवार भी उनके साथ खड़ा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story