×

NHRC की रिपोर्ट के बाद हुकुम सिंह बोले- कैराना में हालत पहले से ज्यादा खराब

By
Published on: 22 Sept 2016 9:13 PM IST
NHRC की रिपोर्ट के बाद हुकुम सिंह बोले- कैराना में हालत पहले से ज्यादा खराब
X

मेरठ : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की रिपोर्ट के बाद बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने एक बार फिर कैराना का मुद्दा उठाया है। गुरुवार को आईज आनंद को ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने कहा,' कैराना में कानून व्यवस्था पहले से ज्यादा खराब हो गई है। लोगों से खुलेआम रंगदारी मांगी जा रही है। लोगों का पलायन बरकरार है। वेस्ट यूपी में अपराध चरम सीमा पर है। लोग अपने घरों को छोड़कर जा रहे हैं। रंगदारी के कारण लोगों की हत्या हो रही है।'

भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'केंद्रीय मानवधिकार आयोग ने आरोपों की पुष्टि कर दी है। सच सबके सामने आ गया है। कैराना में भयावह स्थिति है। काननू व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। प्रदेश सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। सपा गुंडों के दम पर चुनाव जीतना चाहती है। सत्ता में भाजपा आएगी तो अपराधियों पर लगाम कसी जाएगी।'

यह भी पढ़ें...NHRC ने माना- कैराना से हुआ हिंदुओं का पलायन, यूपी से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट

रंगदारी के बाद हो रही हत्या

हुकुम सिंह ने कहा, 'कैराना और कांधला कस्बों से अपराधियों के आतंक से पलायन करने वाले परिवारों की सूची मैं प्रशासन और राज्य सरकार को दी थी। राज्य सरकार और प्रशासन ने आतंक का पर्याय बने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के सार्थक कदम नहीं उठाए। राज्य सरकार और प्रशासन ने पुलिस का दबाव बनाकर बनावटी लोगों को पेश कराया। इससे हालात ज्यादा भायावह हुए है। कैराना में आतंक बरपाने को अपराधियों ने हर हथकंडा अपनाया। रंगदारी वसूलने की राह पर आतंक बरपाने को व्यापारियों को चिठ्ठी भेजी गई। धमकाने के बाद भी व्यापारी अपराधियों से नहीं डरे तब फिल्मी अंदाज में कई व्यापारियों को गोलियों से भूना गया। भय और आतंक की इंतहा हो गई तभी मैंने इस मुद्दे को उठाया था। पलायन से अब कई अन्य जनपद भी अछूते नहीं है।'

यह भी पढ़ें...कैराना में भी है एक पोशीदा सच, यह सत्य और तथ्य स्वीकार करने का समय

आईजी से मिला प्रतिनिधिमंडल

भाजपा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल सांसद हुकुम सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक अजय आनंद से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राघव लखनपाल, डॉ. यशवंत सिंह, डॉ. सत्यपाल सिंह, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, रविंद्र भड़ाना, महानगर अध्यक्ष करूणेश, नंदन गर्ग, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री सतेंद्र भराला के अलावा सोमेंद्र तोमर भी शामिल रहे। लगभग 3 मिनट तक आईजी से वार्ता करने के बाद सांसदों का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा।

आईजी के सामने जताई चिंता

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद हुकुम सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर सहित सभी जनपदों में हालात भयावह है। जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता को सुरक्षा दिलाना उसका फर्ज है। भाजपा सांसदों ने आईजी को इन हालात से अवगत कराया है। उन्होंने आईजी के सामने अपनी चिंता का इजहार किया। आईजी ने अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया।



Next Story