×

कैराना पलायनः हुकुम जारी करेंगे दूसरी लिस्ट, अजित बोले- सब है झूठ

Rishi
Published on: 13 Jun 2016 8:32 PM GMT
कैराना पलायनः हुकुम जारी करेंगे दूसरी लिस्ट, अजित बोले- सब है झूठ
X

मेरठ/मुजफ्फरनगरः कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। खबर ये है कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह अब दूसरी लिस्ट जारी करने वाले हैं। इस लिस्ट में कैराना के आसपास के इलाकों से पलायन करने वाले हिंदुओं की जानकारी दी जाएगी। वहीं, आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने कहा है कि बीजेपी झूठ बोल रही है। जबकि, शिवसेना कह रही है कि सिर्फ कैराना नहीं, सभी मुस्लिम बहुल इलाकों से हिंदू भाग रहे हैं।

अजित बोले- लिस्ट झूठी है

-आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने कहा है कि बीजेपी पलायन की झूठी रिपोर्ट दे रही है।

-अजित ने कहा कि पलायन सिर्फ हिंदू नहीं, मुसलमान भी कर रहे हैं।

-उन्होंने कहा कि हुकुम सिंह अपने बेटे को चुनाव जितवाना चाहते हैं और इसलिए माहौल बिगाड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...कैराना से पलायन मुद्दे पर सियासत तेज, SP-BJP का एक-दूसरे पर निशाना

शिवसेना का और बड़ा आरोप

-शिवसेना ने मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद से भी हिंदुओं के पलायन का दावा किया है।

-आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुल इलाकों में रहने वाले हिंदू कौड़ियों के मोल में संपत्ति बेचकर जा रहे हैं।

-शिवसेना का आरोप है कि इस गंभीर मुद्दे पर कोई भी पार्टी खुलकर नहीं बोल रही है।

शिवसेना ने क्या दी चेतावनी?

-पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर में सपा सरकार विरोधी बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।

-पार्टी के पश्चिम यूपी उप प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।

-ललित ने दादरी कांड में अखलाक के परिवार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई।

-शिवसेना नेता ने दावा किया कि कैराना से बीते दिनों करीब 350 हिंदू परिवार पलायन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें...UP के कैराना से हिंदू कर रहे पलायन, BJP MP ने गृह मंत्री से लगाई गुहार

सपा सरकार पर क्या लगाए आरोप?

-शिवसेना ने सपा सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

-पुलिस और प्रशासन पर हिंदुओं की सुरक्षा में नाकामी का भी आरोप मढ़ा।

-अंबा विहार और योगेंद्र पुरी से लोगों के पलायन का दावा शिवसेना ने किया।

-शिवसेना के मुताबिक इन इलाकों में करोड़ों की कोठियां बेचकर लोग मंडी इलाके में चले गए हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story