×

PM पर बरसे BJP सांसद के पति, कहा-पैसा काशी को दिया हमें नहीं

Newstrack
Published on: 5 Feb 2016 10:13 AM IST
PM पर बरसे BJP सांसद के पति, कहा-पैसा काशी को दिया हमें नहीं
X

सीतापुर: सीतापुर जिले की मिश्रिख सीट से मौजूदा बीजेपी सांसद अंजू बाला के पति सतीश वर्मा ने पब्लिक और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच पीएम मोदी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा,'' बनारस को तो पीएम ने चार हजार करोड़ रुपए की सौगात दे दी है। यहां के लिए तो सिर्फ एक करोड़ रुपए ही दिए हैं। इतने कम में कितनी रोड बनवा दूं। पीएम आदर्श सड़क योजना को भी सरकार ने बंद करवा दिया है। ऐसे में अब हम क्या कर सकते हैं।''

और क्या-क्या कहा ?

- सतीश वर्मा काफी देर तक पब्लिक के बीच खड़े होकर सरकार और पीएम को कोसते रहे।

- बीजेपी सांसद अंजू बाला ने भी अपने पति को रोकने की कोशिश नहीं की।

- उन्होंने ने भी पति की बात पर पूरी सहमति जताई।

- सतीश वर्मा हरदोई जिले की मल्लावां सीट से विधायक रह चुके हैं।

- अंजू बाला पति के साथ अपने संसंदीय क्षेत्र के दौरे पर आई हुईं थीं।

- पब्लिक के सवाल पूछने पर उनके पति ने केंद्र सरकार की ही खामियां गिनाना शुरू कर दिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story