×

UP में कोरोना का कहर:BJP सासंद की अपील, पंचायत चुनाव स्थगित करे सरकार

लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने राज्य निर्वाचन आयोग से पंचायत चुनाव टालने के लिए अपील की।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 14 April 2021 11:31 AM IST (Updated on: 14 April 2021 11:36 AM IST)
बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने की पंचायत चुनाव टालने की अपील
X

 चिंतित मुद्रा में सांसद कौशल किशोर सोशल मीडिया से

लखनऊ:यूपी के लखनऊ( Lucknow) में कोरोना का कहर इस तरह फैल रहा है कि हर तरफ त्राहिमाम-त्राहिमाम मची है। हालात इतने ज्यादा बदतर हो गए हैं कि अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री-सांसद भी इसे लेकर अलग-अलग स्तरों पर आवाज उठाने लगे हैं। कोरोना (Coraona) के बीच पंचायत चुनाव कराने को लेकर यूपी शासन को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है।

इस बीच राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर(BJP MP Kaushal Kishore) ने राज्य निर्वाचन आयोग से पंचायत चुनाव को आगे टालने की अपील की है।कौशल किशोर ने कहा कि इसलिए निर्वाचन आयोग को तत्काल संज्ञान में लेकर पंचायत चुनाव की निर्धारित मतदान की तिथि को एक महीना आगे बढ़ाना चाहिए, जान बचाना जरूरी है, चुनाव कराना जरूरी नहीं है।लखनऊ में कोरोना कंट्रोल से बाहर है। कई हजार परिवार महामारी की चपेट में आकर बुरी तरह बर्बाद हो रहे हैं। श्मशान घाटों पर लाखों ढेर लगे हैं।

बढ़ रहे रोज केस, हालात बदतर

राज्य में सोमवार को जहां कोरोना संक्रमण के 13685 नए मामले सामने आए थे 18,021 नए केस सामने आए और इसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से दर्ज किए गए। बताया जा रहा है कि लखनऊ में मंगलवार को रिकॉर्ड 5382 नए केस मिले प्रदेश के किसी भी जिलों में कोरोना संक्रमितों की यह संख्या सबसे अधिक है।

उत्तर प्रदेश के कुछ जिले कोरोना संक्रमण से खासे प्रभावित हैं इसमें भी राजधानी लखनऊ का हाल बेहद खराब है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आईसोलेट कर लिया है क्योंकि उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।


कोरोना की सांकेतिक फोटो सौशल मीडिया


पहले भी पंचायत चुनाव खारिज करने की हुई थी अपील

पहले उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्र लिखकर कहा है कि-'अगर कोविड-19 जनित परिस्थितियों को शीघ्र नियंत्रित नहीं किया गया तो हमें रोकथाम के लिए लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।' कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य महकमे के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर स्वास्थ्य सेवाओं की चिंताजनक हालत की ओर ध्यान आकर्षित किया और कहा कि अगर हालात में जल्दी सुधार नहीं हुआ तो कोविड-19 रोकथाम के लिए लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।उधर, समाजवादी पार्टी ने मंत्री के पत्र बहाने कोरोना प्रबंधन में अव्यवस्था के लिए पूरी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story