MP कौशल किशोर का बयान- 8.5 करोड़ वोट, जिधर गिरेंगे उसकी बनेगी सरकार

Newstrack
Published on: 3 April 2016 11:52 AM GMT
MP कौशल किशोर का बयान- 8.5 करोड़ वोट, जिधर गिरेंगे उसकी बनेगी सरकार
X

लखनऊ: राजधानी के झूलेलाल पार्क में आयोजित संविदा कर्मियों की 'अधिकार दिलाओ रैली को बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने सियासी जामा पहनाया। उन्होंने कहा कि यूपी में 17 लाख संविदा कर्मी और 16 करोड़ वोटर हैं।

कौशल किशोर ने कहा, 'अगर एक संविदा कर्मी 50 वोट भी डलवाए तो 8.5 करोड़ वोट होंगे यह वोट जिधर पड़ेंगे उसकी सरकार बनेगी। बीजेपी संविदा कर्मियों को उनका हक दिलवाएगी'।

20 मई से निकलेगी रथ यात्रा

-बीजेपी सांसद ने कहा कि संविदा कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाए जाने के लिए 20 मई से रथ यात्रा निकाली जाएगी जो सभी जिलों में जाएगी।

-यह यात्रा दो चरणों में होगी।

-तीसरे चरण में लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में एक रैली होगी।

-इसमें कर्मियों को अपना दम दिखाना होगा।

90 दिन काम करने वाले को नियमित करना पड़ेगा

कौशल किशोर ने कहा कि लेबर कानून के अनुसार जो 90 दिन काम करेगा, उसको नियमित करना पड़ेगा। बहुत लोग वर्षों से काम कर रहे हैं जो यूपी सरकार को नहीं दिख रहा है।

बसपा ने किया विश्वासघात

-भाजपा सांसद ने कहा कि प्रदेश में एससी/एसटी के 8 लाख कर्मचारी हैं।

-बसपा ने इनके साथ विश्वासघात किया है।

-इसको लेकर मायावती सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई।

-इस वजह से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डेढ लाख कर्मचारियों को डिमोट कर दिया गया।

दिव्यांगों को पेंशन में सिर्फ 300 रुपए क्यों?

-बीजेपी सांसद ने कहा कि गोवा में दिव्यांगों को 2500 रुपए और हरियाणा में 1400 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिए जाता है।

-इसके उलट यूपी में सिर्फ 300 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है।

-यह पेंशन भी सिर्फ 10 लाख दिव्यांगों को मिल रहा है।

-यूपी में कुल 37 लाख दिव्यांग हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story