×

लाईब्रेरी की जमीन पर लहलहा रही नर्सरी, 18 साल बाद भी नहीं ली सेनानी की सुध

By
Published on: 6 Sept 2016 5:10 PM IST
लाईब्रेरी की जमीन पर लहलहा रही नर्सरी, 18 साल बाद भी नहीं ली सेनानी की सुध
X

अनूप कुमार हेमकर

बलियाः जहां किताबें होनी चाहिए थीं वहां तरह-तरह के फूल-पौधों की नर्सरी लहलहा रही है। यह नजारा है बलिया के बिल्थरा रोड का है। यहां जमीन तो लाईब्रेरी के नाम पर 18 साल पहले आवंटित कराई गई थी, लेकिन किताबें नहीं पहुंची। बिल्थरा रोड में स्वतंत्रता सेनानी शहीद अतवार राजभर की स्मृति में एक लाईब्रेरी और वाचनालय स्थापित करने के लिए हरिनारायण राजभर ने नगर पंचायत की जमीन आवंटित कराई थी।

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के नजदीकी माने जाने वाले सांसद हरिनारायण राजभर बिल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के दो बार विधायक रहे और इसी दौरान वह भाजपा की कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता व राजनाथ सिंह सरकार में राज्य मंत्री रहे। हरिनारायण ने बिल्थरा रोड नगर पंचायत में अपने चाचा स्वतन्त्रता सेनानी शहीद अतवार राजभर के नाम पर ट्रस्ट बनाया था।

-वर्ष 1998 में जब वह प्रदेश सरकार में मंत्री थे तब इस ट्रस्ट के लिए नगर पंचायत के कब्जे वाली बेशकीमती जमीन जिला पंचायत से आवंटित करा ली।

-उस समय कहा गया था कि इस जमीन पर पुस्तकालय व वाचनालय बनाया जाएगा।

-हरिनारायण राजभर मऊ की घोसी सीट से भाजपा सांसद हैं।

freedom fighter

कई दशक तक रहा था नगर पंचायत का मवेशीखाना

-जिस जमीन को जिला पंचायत ने आवंटित किया उस पर कई दशकों तक नगर पंचायत का कब्जा रहा और वह इसे मवेशीखाना के रूप में इस्तेमाल करता था।

-बहरहाल, इस जमीन पर बसपा नेता बब्बन राजभर से काफी विवाद के बाद शहीद अतवार राजभर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई और चहारदीवारी के साथ तीन कमरे बना दिए गह।

-इतना सब कुछ होने के बाद भी जिस वाचनालय व पुस्तकालय के लिए जमीन ली गई थी वह कभी नहीं बना।

अब चल रही है नर्सरी

-इस भूखंड के के प्रवेश द्वार पर 'संजय नर्सरी' का साइनबोर्ड लगा हुआ है।

-अंदर जाने पर परिसर के बीचोबीच शहीद अतवार राजभर की प्रतिमा लगी हुई है और उसके चारों ओर बिक्री के लिये पौधे रखे गए हैं।

-पूरा परिसर पौधों से अटा पड़ा है, तीन कमरों में से दो पर संजय नर्सरी का कब्जा है।

-एक कमरे पर डॉ. एस.के.एच.एन. प्रसाद का बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है, 'चर्म एवं चरक सफेद दाग चिकित्सालय'।

बिहार के लोग चला रहे नर्सरी

-'संजय नर्सरी' के संचालक देवेन्द्र भगत हैं ,जो बिहार के हाजीपुर के निवासी बताए जाते हैं।

-नर्सरी का कामकाज देखने का जिम्मा हाजीपुर के ही रहने वाले राहुल कुमार के पास है।

-राहुल के अनुसार उसका काम सिर्फ पौधे बेचने व मालिक को हिसाब देने तक ही सीमित है।

-इस मामले में जिला प्रशासन व जिला पंचायत के साथ ही नगर पंचायत भी खामोश है।

-इलाके के विधायक सपा के गोरख पासवान हैं। गोरख के बेटे सुधीर पासवान जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं।

-विधायक गोरख पासवान का आवास इस परिसर से कुछ दूर ही है।

-भाजपा सांसद राजभर से जब इस मसले पर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।



Next Story