TRENDING TAGS :
लाईब्रेरी की जमीन पर लहलहा रही नर्सरी, 18 साल बाद भी नहीं ली सेनानी की सुध
बलियाः जहां किताबें होनी चाहिए थीं वहां तरह-तरह के फूल-पौधों की नर्सरी लहलहा रही है। यह नजारा है बलिया के बिल्थरा रोड का है। यहां जमीन तो लाईब्रेरी के नाम पर 18 साल पहले आवंटित कराई गई थी, लेकिन किताबें नहीं पहुंची। बिल्थरा रोड में स्वतंत्रता सेनानी शहीद अतवार राजभर की स्मृति में एक लाईब्रेरी और वाचनालय स्थापित करने के लिए हरिनारायण राजभर ने नगर पंचायत की जमीन आवंटित कराई थी।
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के नजदीकी माने जाने वाले सांसद हरिनारायण राजभर बिल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के दो बार विधायक रहे और इसी दौरान वह भाजपा की कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता व राजनाथ सिंह सरकार में राज्य मंत्री रहे। हरिनारायण ने बिल्थरा रोड नगर पंचायत में अपने चाचा स्वतन्त्रता सेनानी शहीद अतवार राजभर के नाम पर ट्रस्ट बनाया था।
-हरिनारायण राजभर मऊ की घोसी सीट से भाजपा सांसद हैं।
-अंदर जाने पर परिसर के बीचोबीच शहीद अतवार राजभर की प्रतिमा लगी हुई है और उसके चारों ओर बिक्री के लिये पौधे रखे गए हैं।
-पूरा परिसर पौधों से अटा पड़ा है, तीन कमरों में से दो पर संजय नर्सरी का कब्जा है।
-एक कमरे पर डॉ. एस.के.एच.एन. प्रसाद का बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है, 'चर्म एवं चरक सफेद दाग चिकित्सालय'।
-नर्सरी का कामकाज देखने का जिम्मा हाजीपुर के ही रहने वाले राहुल कुमार के पास है।
-राहुल के अनुसार उसका काम सिर्फ पौधे बेचने व मालिक को हिसाब देने तक ही सीमित है।
-इलाके के विधायक सपा के गोरख पासवान हैं। गोरख के बेटे सुधीर पासवान जिला पंचायत के अध्यक्ष हैं।
-विधायक गोरख पासवान का आवास इस परिसर से कुछ दूर ही है।
-भाजपा सांसद राजभर से जब इस मसले पर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।