×

Etawah News: आजम खान से BJP सरकार की कोई दुश्मनी नहीं, मायावती के आरोप बेबुनियाद- रामशंकर कठेरिया

रामशंकर कठेरिया ने सूबे की योगी सरकार और बीजेपी की तरफ से सफाई देते हुए कहा, 'सरकार और भाजपा की सपा नेता आजम खान से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। न ही कानून का दुरुपयोग हो रहा है।'

Sandeep Mishra
Report Sandeep MishraWritten By aman
Published on: 13 May 2022 1:33 PM IST
bjp mp ram shankar katheria says bsp leader mayawati allegations baseless over azam khan
X

bjp mp ram shankar katheria 

Etawah News : समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) और शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अक्सर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए सुर्खियों में रहते हैं। चाहे शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकलें हों या फिर आजम खान का जेल से जमानत वाला प्रकरण। मुद्दा कोई भी हो बीजेपी उसे झटकने में पीछे नहीं रहती।

मगर, आज इटावा के बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया (BJP MP Ramshankar Katheria) तब असहज हो गए जब पत्रकारों ने उनसे सपा विधायक आजम खान पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती के ट्वीट के बारे में पूछा। शुक्रवार को मीडिया के सामने इटावा सांसद की असहजता साफ देखी जा सकती थी।

'बीजेपी की आजम से निजी दुश्मनी नहीं'

मीडिया से बात करते हुए रामशंकर कठेरिया ने सूबे की योगी सरकार और बीजेपी की तरफ से सफाई देते हुए कहा, 'सरकार और भाजपा की सपा नेता आजम खान से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। हां, ये जरूर है पूर्व की सरकारों की अपेक्षाकृत सूबे की बीजेपी सरकार में कानून का पालन कड़ाई से किया जा रहा है।'

आजम खान की इमेज से नहीं हो रहा खिलवाड़

इटावा के बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया (Ramshankar Katheria) ने आजम खान को लेकर दिए बयान में कहा, 'सरकार किसी भी तरह आजम खान के इमेज के साथ खिलवाड़ नहीं कर रही है। न ही कानून का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा, आज़म खान पर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही हुई है।पार्टी की उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।'

मायावती के आरोप को किया ख़ारिज

वहीं, रामशंकर कठेरिया ने बसपा सुप्रीमो मायावती के आजम खान पर किए गए ट्वीट पर जवाब दिया। बोले, कि 'बसपा सुप्रीमो मायावती भारतीय जनता पार्टी और सरकार पर यह गलत आरोप लगा रही हैं, कि आज़म खान के ऊपर सरकार द्वारा द्वेषपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।'

'हमारे साथ जनता, विपक्षी पार्टियों के साथ केवल प्रवक्ता'

दूसरी तरफ, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राजद्रोह मामले (Sedition Case) में रोक लगाए जाने के बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जिस तरह सरकार पर हमलावर हुई है, उस पर सांसद कठेरिया ने कहा, 'सपा, कांग्रेस और बसपा की स्थिति हमेशा ही भाजपा को घेरने की रही है।' बीजेपी सांसद ने आगे कहा, कि 'हमारे साथ जनता और इन पार्टियों के साथ केवल प्रवक्ता हैं। बीजेपी सांसद ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्षी दलों को चेतावनी दी, कि ये पार्टियां बीजेपी को घेरने की कतई कोशिश न करें।'

कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर रामशंकर कठेरिया ने कहा, कि हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गया निर्णय पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे। उन्होंने बताया कि वो भगवान श्री कृष्ण की शरण में सात दिन रहेंगे। बीजेपी सांसद ने पत्रकारों को बताया, कि 'प्रतिदिन शाम को उनके पैतृक गांव नगरिया सरावां में श्रीमद भागवत कथा होगी। इस धार्मिक आयोजन में प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे। बता दें कि, रामशंकर कठेरिया का पैतृक गांव नगरिया सरावां भरथना तहसील क्षेत्र में स्थित है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story