×

साध्वी निरंजन बोलीं- मायावती में हिम्मत है तो नसीमुद्दीन को करें बाहर

By
Published on: 30 July 2016 4:38 PM IST
साध्वी निरंजन बोलीं- मायावती में हिम्मत है तो नसीमुद्दीन को करें बाहर
X

कानपुर: बीजेपी एमपी और केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शनिवार को एमएलए सलिल विश्नोई की विधायक निधि से बने भगवतदास घाट का लोकार्पण करने कानपुर पहुंची थी। इस दौरान उन्‍होंने गंगा आरती भी की। इस मौके पर साध्वी निरंजन ज्योति ने पूर्व बीजेपी लीडर दयाशंकर द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में कहा कि बीजेपी महिलाओं का सम्मान करती है।

bhagwatdas-ghat-kanpur गंगा आरती करतीं बीजेपी एमपी साध्वी निरंजन ज्योति

यह भी पढ़ें ... रामदास आठवले बोले- अंबेडकर की बात करने वाली माया अपना लें बौद्ध धर्म

मायावती का दोहरा चरित्र, हिम्मत है तो नसीमुद्दीन पर करें कार्रवाई

-साध्वी निरंजन ने कहा कि दयाशंकर ने जो कुछ भी कहा था उस पर पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दयाशंकर को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

-दयाशंकर अब गिरफ्तार भी हो गए हैं।

-मायावती की तरफ से बसपा नेता नसीमुद्दीन ने दयाशंकर की पत्नी, बेटी और बहन पर जो कहा उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

-इससे मायावती का दोहरा चरित्र सामने आता है।

-उन्होंने कहा कि अगर बसपा सुप्रीमो मायावती में हिम्मत है तो वह नसीमुद्दीन को पार्टी से निकालें।

यह भी पढ़ें ... BSP नेता नसीमुद्दीन का विवादित बयान, कहा- भरोसेमंद नहीं मुस्लिम

याद दिलाया गेस्ट हाउस कांड

साध्वी निरंजन ने कहा कि वैसे आज मायावती जो बोल रही हैं उनको समझना चाहिए कि अगर बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने उनको गेस्ट हाउस कांड में बचाया न होता, तो वह आज ना तो बोलने लायक होतीं और ना ही यूपी की सीएम बन पातीं।



Next Story