TRENDING TAGS :
BJP नेताओं पर साक्षी का निशाना, कहा- राम मंदिर आंदोलन से पैदा हुए
उन्नावः बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने परोक्ष तौर पर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है। साक्षी ने कहा है कि राम मंदिर आंदोलन की वजह से ही यूपी में बड़े-बड़े नेता पैदा हो गए।
क्या कहा साक्षी महाराज ने?
-यूपी में बड़े नेता राम मंदिर आंदोलन से पैदा हुए।
-प्रदेश में अन्य दलों की सरकारें भी राम मंदिर मुद्दे पर बनीं।
-राम मंदिर के बगैर चुनाव नहीं हो सकता।
-अयोध्या में राम का भव्य मंदिर जल्दी ही बनेगा।
यूपी सरकार पर साधा निशाना
-अखिलेश सरकार को ओछी मानसिकता वाला बताया।
-शिवपाल-अखिलेश पर पानी के मुद्दे पर राजनीति का आरोप लगाया।
-सांसद ने कहा, 'सपा सरकार को दिल्ली से पानी लेने में शर्म आती है।'
मैनपुरी को चुनाव में मुद्दा बनाएंगे
-मैनपुरी मामले में साक्षी महाराज ने पुलिस को दोषी करार दिया।
-मुलायम कार्रवाई करें, वरना चुनाव में मुद्दा बनाने की चेतावनी दी।
-चुनाव के दौरान पुलिस बर्बरता का वीडियो वायरल करने की तैयारी।
केजरीवाल पर भी साधा निशाना
-साक्षी महाराज के मुताबिक अगस्ता घोटाले में अरविंद केजरीवाल शामिल।
-साक्षी ने कहा, 'घोटाले की रकम से केजरीवाल चुनाव लड़े, इसलिए जांच से डर रहे।'