×

पूर्व चीफ जस्टिस की संपत्ति कब्ज़ा मामला में BJP सांसद श्यामा चरण गुप्ता के खिलाफ परिवाद दायर

aman
By aman
Published on: 1 Feb 2017 5:30 PM IST
पूर्व चीफ जस्टिस की संपत्ति कब्ज़ा मामला में BJP सांसद श्यामा चरण गुप्ता के खिलाफ परिवाद दायर
X

इलाहाबाद: इलाहाबाद के चीफ जस्टिस रहे केबी अस्थाना के बेटे की प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर बीजेपी सांसद और बीड़ी व्यापारी श्यामा चरण गुप्ता, उनके बेटे विदुप अग्रहरी, शाहजहांपुर के एडीजे, बीपी सक्सेना समेत अन्य लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है।

सीजेएम रेशमा परवीन ने परिवाद या शिकायत दर्ज कर ली है। बयान दर्ज करने के लिए के लिए 2 मार्च की तारीख तय की है।

अदालत में परिवाद देवेंद्र देव गुप्ता ने दायर की है। परिवादी का कहना है कि साधना टावर, साधना कुंज के कई कमरों और खाली जमीन के बीपी अस्थाना मालिक हैं और वह उसका केयरटेकर है। आरोप लगाया गया है कि चीफ जस्टिस का बेटा होने के बावजूद बीपी अस्थाना को समाज विरोधी तत्वों के कारण फ्लैट बेचकर मुंबई जाना पड़ा।

दायर परिवाद में कहा गया है की बीजेपी सांसद और उनके बेटे ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पूर्व चीफ जस्टिस के पुत्र बीपी अस्थाना के कमरों का ताला तुड़वा डाला। घटना पिछले साल 11 जून की है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story