TRENDING TAGS :
गोरखपुर हादसे से वरुण दुखी, सुल्तानपुर के बाल केंद्र को दिए 5 करोड़
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद वरुण गांधी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत से काफी आहत है। और ऐसे घटना दुबारा न हो इसके लिए उन्होंने यूपी सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की की मांग की है ।सांसद ने गोरखपुर जैसी घटना उनके संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में न हो इसलिए उन्होंने जिले में स्थित सरकारी अस्पतालों में बाल चिकित्सा केंद्र बनाने के लिए अपनी सांसद निधि से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है ।
गांधी ने कहा कि गोरखपुर हादसे से मैं काफी आहत हूं जिसमें कई बच्चों की मौत हो गई । इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई तो की ही जानी चाहिए, साथ ही आगे ऐसा कोई हादसा न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
आगे की स्लाइड में जाने क्या कहा वरुण गांधी ने...
उन्होंने कहा आज मैंने सुल्तानपुर के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला अधिकारी से बात की और जिले की स्थिति का जायजा लिया । 'सुल्तानपुर का सांसद होने के नाते मैंने अपनी सांसद निधि से सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में अत्याधुनिक बाल चिकित्सा केंद्र का आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए पांच करोड़ देने का निर्णय किया है ।
यह भी पढ़े...मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत पर विभिन्न पार्टियों ने किया विरोध प्रदर्शन
वरुण गांधी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि सांसद निधि देने के अलावा मैं चंदे और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के जरिए अस्पताल के लिए पांच करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जुटाउंगा । उन्होंने कहा कि मेरी ओर से सांसद निधि का चेक आज से लागू होगा । इसके अलावा पांच करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि अगले छह महीने में जुटा लिए जाने की संभावना है ।
क्या लिखा है वरुण ने पत्र में
सुल्तानपुर जिले के अत्याधुनिक बाल चिकित्सा केंद्र में बच्चों के लिए विशेष तौर पर वायु एवं जल जनित रोगों के इलाज के प्रबंध होंगे ।
विभिन्न रोगों की जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी ।
केंद्र में बच्चों के लिए 100 बिस्तरों वाले कक्ष का निर्माण होगा ।
केंद्र में राष्ट्रीय टीकाकरण के संचालन की पूरी व्यवस्था होगी और एक सस्ता जन औषाधालय भी स्थापित किया जाएगा।
जिला अस्पतालों में बाल चिकित्सा केंद्र में तीन एंबुलेंसों का प्रबंध भी किया जाएगा ।