TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सोनू निगम से नहीं सहमत विनय कटियार, कहा- अच्छा लगता है सुबह कानों में प्रभु का नाम, सीमा तय हो

विनय कटियार ने कहा कि वह सोनू निगम के अजान वाले ट्वीट से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। मन्दिर, मस्जिद या गुरूद्वारे में अगर सुबह के समय प्रार्थना हो तो अच्छी बात है। सुबह की प्रार्थना से लोग जागते हैं और कानों में प्रभु का नाम जाता है। लेकिन इसकी कोई सीमा होनी चाहिये।

zafar
Published on: 18 April 2017 4:33 PM IST
सोनू निगम से नहीं सहमत विनय कटियार, कहा- अच्छा लगता है सुबह कानों में प्रभु का नाम, सीमा तय हो
X

कानपुर: भाजपा के राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने धर्मस्थलों से सुबह की प्रार्थना पर प्रतिबंध का विरोध किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि प्रार्थना का समय और उसकी अवधि तय होनी चाहिये। राम मंदिर मुद्दे पर कटियार ने कहा कि बातचीत के लिए सहमति न बनने पर कोर्ट के फैसले से हल निकलेगा।

प्रार्थना अच्छी, ज्यादती बुरी

विनय कटियार ने कहा कि वह सोनू निगम के अजान वाले ट्वीट से पूरी तरह सहमत नहीं हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि मन्दिर, मस्जिद या गुरूद्वारे में अगर सुबह के समय प्रार्थना हो तो अच्छी बात है।

सुबह की प्रार्थना से लोग जागते हैं और कानों में प्रभु का नाम जाता है।

लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इसकी कोई सीमा होनी चाहिये क्योंकि जो लोग देर से सोते हैं, उन्हें दिक्कत होती है।

कटियार ने कहा कि स्पीकर की आवाज परिसर के अंदर ही रहे।

राम मंदिर पर कोर्ट का इंतजार

राम मन्दिर पर कटियार ने कहा कि बातचीत से समस्या का हल नहीं निकला, तो फिर कोर्ट का ही रास्ता बचता है।

भाजपा सांसद ने कहा कि हाईकोर्ट ने स्वीकार किया है कि ये राम मन्दिर की जमीन है।

कोर्ट ने जमीन को तीन हिस्सों में बांटा है। समय आ गया है, जल्द ही कोई हल निकल आएगा।

विनय कटियार ने कहा कि कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए देश पूरा जोर लगा देगा।

तीन तलाक पर उन्होंने कहा कि यह महिलाओं पर अत्याचार है और यह बंद होना चाहिये।



\
zafar

zafar

Next Story