×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज की रात झुग्गी व बस्तियों में बितायेंगे भाजपा सांसद, होगी चाय पे चर्चा

लोकसभा के 303 सांसद और राज्यसभा के 70 से ज्यादा सांसद सदन का काम खत्म होने के बाद दिल्ली की किसी झुग्गी में जाकर 5-6 घंटे के लिए रात्रि प्रवास करेंगे। इसके बाद वे उसी झुग्गी या बस्ती में जाकर वहां के लोगों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे।

SK Gautam
Published on: 5 Feb 2020 5:33 PM IST
आज की रात झुग्गी व बस्तियों में बितायेंगे भाजपा सांसद, होगी चाय पे चर्चा
X

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी दांव आजमा रही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के तमाम सांसद व नेता दिल्ली की जंग को अपने पाले में करने के लिए दिल्ली को मथने में जुटे हुए है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि भाजपा के सभी सांसद बुधवार रात दिल्ली की विभिन्न झुग्गी-झोपडियों में बितायेंगे।

भाजपा के सभी सांसद दिल्ली में ही मौजूद

गौरतलब है कि मौजूदा समय में संसद का बजट सत्र चल रहा है और भाजपा के सभी सांसद दिल्ली में ही मौजूद है। इसी दौरान इन सांसदों के साथ हुई जावेडकर की बैठक में यह फैसला लिया गया। पार्टी द्वारा तय इस कार्यक्रम के तहत भाजपा सांसद दिल्ली के झुग्गी के लोगों से बातचीत करके और उनके विचार जानकर उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार करेंगे।

ये भी देखें : आम बजट के खिलाफ वामदलों का राष्ट्रव्यापी विरोध 12 फरवरी से

लोकसभा के 303 सांसद और राज्यसभा के 70 से ज्यादा सांसद सदन का काम खत्म होने के बाद दिल्ली की किसी झुग्गी में जाकर 5-6 घंटे के लिए रात्रि प्रवास करेंगे। इसके बाद वे उसी झुग्गी या बस्ती में जाकर वहां के लोगों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे। भाजपा सांसद झुग्गी वालों के साथ बैठकर खाना खाएंगे और रात को अलाव जलाकर चाय पर चर्चा करेंगे।

भाजपा सरकार देगी बेहतर जिंदगी

जावेडकर ने बताया कि इन झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के बीच जाकर उन्हें बताया जायेगा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उनके जीवन में सुधार लाने के लिए कितनी योजनाएं बनाई हैं लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार होने की वजह से ये योजना लागू नहीं हो पाई हैं। अगर भाजपा की दिल्ली में सरकार बनती है, तो उनकी जिंदगी काफी बेहतर बन सकती है।

ये भी देखें : शाहीन बाग प्रदर्शन में पहुंची गैरमुस्लिम महिला, बुर्के में छिपाया था ये, मच गया हड़कंप

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसदों को उनके क्षेत्र के हिसाब से झुग्गी व बस्तियों में भेजा जायेगा। यानी जिस बस्ती या झुग्गी में देश के जिस क्षेत्र के लोग ज्यादा रहते है वहां उसकी क्षेत्र के सांसद को भेजा जायेगा।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story