×

भूकंप के बयान पर योगी की चुटकी, कहा- न बोल पाना ही राहुल की योग्यता है

योगी गोरखपुर में बीजेपी के पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में शामिल होने पहुंचे थे। योगी राहुल गांधी के उस बयान पर चुटकी ले रहे थे, जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था कि वह बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा।

zafar
Published on: 12 Dec 2016 2:37 PM IST
भूकंप के बयान पर योगी की चुटकी, कहा- न बोल पाना ही राहुल की योग्यता है
X

भूकंप के बयान पर योगी की चुटकी, कहा- न बोल पाना ही राहुल की योग्यता है

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राहुल गांधी की योग्यता केवल इतनी ही है कि वह बोल नहीं सकते। योगी बीजेपी के पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में शामिल होने पहुंचे थे। योगी ने राहुल गांधी के उस बयान पर चुटकी ली, जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था, कि वह बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा।

पिछड़े होंगे जागरूक

-योगी आदित्यनाथ ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी के कामों की तारीफ की।

-पार्टी की परिवर्तन यात्राएं पूरे प्रदेश में जन जागरण का कार्यक्रम चला रही हैं।

-योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं और राजनीतिक रुप से पिछड़ी जातियों को जागरूक कर रही है।

-योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में जन जागरण का एक व्रत भी कार्यक्रम चला रही है।

सम्मेलन सफल

-पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने की।

-सम्मेलन में सांसद और भाजपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने स्ममेलन को बहुत सफल बताया।

-सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

भूकंप के बयान पर योगी की चुटकी, कहा- न बोल पाना ही राहुल की योग्यता है

भूकंप के बयान पर योगी की चुटकी, कहा- न बोल पाना ही राहुल की योग्यता है

भूकंप के बयान पर योगी की चुटकी, कहा- न बोल पाना ही राहुल की योग्यता है



zafar

zafar

Next Story