TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शपथ समारोह में शामिल हुए मुलायम-अखिलेश, कांग्रेस-बसपा ने नहीं निभाई परंपरा

समारोह का न्योता समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को भी भेजा गया था। सपा के अब संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव समारोह शुरू होने के पहले ही पहुंच गए थे।

zafar
Published on: 19 March 2017 5:45 PM IST
शपथ समारोह में शामिल हुए मुलायम-अखिलेश, कांग्रेस-बसपा ने नहीं निभाई परंपरा
X

लखनऊ: यूपी में योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने सामान्य औपचारिकता का भी निर्वाह नहीं किया। बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि समारोह में नहीं पहुंचा।

मुलायम-अखिलेश शामिल हुए

14 साल बाद सत्ता में भारी बहुमत से आई बीजेपी की सरकार के योगी आदित्यनाथ आज मुखिया बन गए। समारोह बसपा प्रमुख मायावती के बनवाए उपवन स्थल में हुआ जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

समारोह का न्योता समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को भी भेजा गया था। सपा के अब संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव समारोह शुरू होने के पहले ही पहुंच गए थे। दोनों को ससम्मान मंच पर जगह दी गई। दोनों चाहते तो समारोह में कुछ देर रूक कर वापस भी जा सकते थे लेकिन दोनों पूरे समारोह तक रूके रहे।

मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी से बात शुरू की तो अमित शाह ने अखिलेश यादव को भी बुला लिया। पीएम दोनों के साथ कुछ देर बात करते रहे। उन्होंने अखिलेश के कंधे पर हाथ भी रखा। अब तीनों में क्या बात हुई, ये तो वो ही जानते हैं, लेकिन सभी तनावमुक्त थे और खुल कर मिल रहे थे। चुनाव प्रचार के दिन की तल्खी कहीं दिखाई नहीं दे रही थी।

नहीं निभाई परंपरा

समारोह में मायावती को नहीं पहुंचना था तो वो नहीं पहुंची और न उन्होंने मुख्यमंत्री को कोई बधाई संदेश ही भेजा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के इलाज के सिलसिले में विदेश में हैं। लिहाजा किसी सीनियर कांग्रेसी नेता को समारोह में आना चाहिए था लेकिन कोई भी नहीं दिखा। यहां तक की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी नजर नहीं आए।

लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा है कि किसी भी दल की सरकार बनने के बाद विरोधी दल की ओर से बधाई दी जाती है और अच्छी सरकार चलाने की शुभकामना। लेकिन कांग्रेस ओर बसपा की ओर से इसका निर्वाह नहीं किया गया।



\
zafar

zafar

Next Story