×

पंचायत चुनाव में मठाधीशी: भाजपा नेता का वायरल हुआ ऑडियो, जरा सुने इनको...

देश की सबसे बडी पार्टी भाजपा के पंचायत चुनाव में उतरने से दिग्गज कार्यकर्ताओं में प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य

Vidushi Mishra
Published on: 5 April 2021 2:25 PM IST
पंचायत चुनाव में मठाधीशी: भाजपा नेता का वायरल हुआ ऑडियो, जरा सुने इनको...
X

फोटो-सोशल मीडिया

बस्ती। देश की सबसे बडी पार्टी भाजपा के पंचायत चुनाव में उतरने से दिग्गज कार्यकर्ताओं में प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य बनने की मची होड़ हुई है। ऐसे में एक मामला सामने आया है यूपी के बस्ती जिले से। जहां भाजपा नेता के धमकी देने वाला एक ऑडियो वायरल हुआ है। हरैया विधानसभा के भाजपा नेता त्रयंबक पाठक ने परसुरामपुर विकास क्षेत्र के रायपुर से बीडीसी प्रत्याशी अमरजीत गुप्ता को धमकाया। त्रयंबक पाठक जो अपने आप को मिनी विधायक कहे जाने वाले ब्लाक प्रमुख के रूतबेदार पद के लिए अपने-अपने चहेतो को क्षेत्र पंचायत सदस्य बनाने मे जुटे प्रमुख पद के दावेदार हैं। ऐसे में कुछ प्रमुख पद के दावेदार का पत्नी, भाई, बेटे, बहू पूरा का पूरा परिवार बीडीसी चुनाव में उतरा है। जिसके लेकर भाजपा नेता बीडीसी प्रत्याशी को धमकी दे रहे हैं।

प्रदेश के पूर्व मंत्री तक को अपशब्द बोले

बीजेपी नेता त्रयंबक पाठक के धमकी देने का ऑडियो तेजी से वायरल हो गया है। पंचायत चुनाव को लेकर ऑडियो में कहते सुनाई दिए है कि ज्यादा डिस्टर्ब न करों। औकात में रहो। आगे कहते हुए- किसी की माँ ने दूध नही पिलाया कि उन्हे प्रमुख बनने से रोके।

पूरे ऑडियो में प्रदेश के पूर्व मंत्री तक को अपशब्द बोले। निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव का दावा अब हवा- हवाई होता नजर आ रहा है। साम दाम दंड भेद अपना कर दिग्गज मठाधीश प्रमुखी हथियाने मे जुटे हुए हैं।

ऐसे में धमकी से डर सहमे रायपुर वार्ड के बीडीसी प्रत्याशी ओमप्रकाश गुप्ता ने परिवार और खुद के जान को खतरा बताया। जिसके चलते चुनाव आयोग समेत जिले के आलाधिकारियो से गुहार लगाई। इनकी शिकायत पर परसरामपुर पुलिस ने पूर्व प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। परशुरामपुर थाने में त्रयंमबक पाठक के खिलाफ धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story