TRENDING TAGS :
गौसदन में एक हफ्ते के अंदर 20 से ज्यादा गायों की मौत, प्रशासन मौन
केन्द्र की भाजपा सरकार गायों को लेकर राजनीति कर रही है। यूपी सरकार ने भले ही प्रदेश की गायों का सर्वे कराने का निर्देश दिया हो और तरह तरह की योजनाएं चलाकर गायों के संरक्षण की बात कहे रही हो लेकिन पूर्वांचल के इकलौते मधवलियां गौ सदन
गोरखपुर: केन्द्र की भाजपा सरकार गायों को लेकर राजनीति कर रही है। यूपी सरकार ने भले ही प्रदेश की गायों का सर्वे कराने का निर्देश दिया हो और तरह तरह की योजनाएं चलाकर गायों के संरक्षण की बात कहे रही हो लेकिन पूर्वांचल के इकलौते मधवलियां गौ सदन में बीते एक सफ्ताह में 20 से ज्यादा गायों ने दम तोड़ दिया।
मकर संक्रांति 2018: गंगा नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मौजूद हैं। वहीँ बगल के महराजगंज जिले में मधवलियां गौ सदन में हो रही गायों की मौतों पर कोई भी प्रसाशनिक अधिकारी अब तक मौके पर नही पहुंचा।
आपको बता दें कि पूर्वांचल के कई जिलों से छुट्टा पशुओं की देखभाल के लिए इस गौ सदन में गायों को लाया जाता है जहां जिला प्रशासन और गो सदन समिति उनकी देखभाल करती है। लेकिन बीते एक सफ्ताह के भीतर हुई 20 गायों की मौत के बाद भी बची गायों के बचाव और देखभाल के लिए सदन ने कोई तैयारी नहीं की।
इस बाबत जब गो सदन के प्रबंधक जितेन्द्र पाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ काफी संख्या में गायें गोरखपुर से आ गई हैं जबकि हमारे गोसदन की क्षमता कम है और छत भी पर्याप्त नही है। हम किसी तरह से व्यवस्था कर के इन गायों को रख रहे हैं बाकी उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया जा रहा है, इसके बावजूद भी समुचित व्यवस्था नही की जा रही है।