×

भाजपा सांसद व विधायक के विरुद्ध पोस्टरवॉर: मोदी-योगी से बैर नहीं, कमलेश-विमलेश की खैर नहीं

Manali Rastogi
Published on: 14 Dec 2018 10:53 AM IST
भाजपा सांसद व विधायक के विरुद्ध पोस्टरवॉर: मोदी-योगी से बैर नहीं, कमलेश-विमलेश की खैर नहीं
X
भाजपा सांसद व विधायक के विरुद्ध पोस्टरवॉर: मोदी-योगी से बैर नहीं, कमलेश-विमलेश की खैर नहीं

गोरखपुर: गगहा चौराहे पर बांसगांव के सांसद व विधायक पर जातिगत राजनीति का आरोप लगाते हुए गगहा राजपुताना की तरफ से लगाया गया पोस्टर एक तरफ जहां चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दुसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी तेजी से दौड़ रहा है।

वही पोस्टर में लिखा है। मोदी योगी से बैर नही कमलेश,विमलेश की अब खैर नही। आप को बता दे सांसद और विधायक दोनों सगे भाई है। इस पोस्टर के माध्यम से राजपुताना की तरफ से इन पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें: हार से तिलमिलाई मंत्री के बोल, ‘जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, उन्हें रुला न दिया तो मेरा नाम अर्चना चिटनीस’

गगहा थाना क्षेत्र के पुरूषौली के सटे गुआर टोले के पास 6 दिसम्बर को रास्ते में वाइक खड़ी करने को लेकर राधेश्याम पासवान व अशोक सिंह के परिजनों के बीच मारपीट हो गई थी जिसमें गगहा के हटवा निवासी अशोक सिंह व उनके दो पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए मारपीट की खबर जैसे हटवा गांव में हुई तो आधा दर्जन लोगों ने हवलावर के घर जा पहुंचे और उसके घरों में जमकर तोड़फोड़ की साथ बगल में स्थित जय नारायण यादव के घर पर भी तोड़फोड़ की गई थी।

यह भी पढ़ें: MP की कमान संभालेंगे कमलनाथ, आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर आएगा फैसला

मौके पर पहुंची गगहा पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा ले गयी।तथा उसी दिन अशोक कुमार सिंह की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा दुसरे दिन इंद्रावती देवी पत्नी राधेश्याम की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: गडकरी बोले- ‘माल्याजी’ को चोर कहना ठीक नहीं, 40 साल तक नियमित चुकाया लोन

विपक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज होने से नाराज लोगों ने जातीयता का आरोप लगाते हुए गगहा चौराहे पर मोदी योगी तुमसे कोई बैर नहीं, कमलेश व विमलेश अब तुम्हारी खैर नहीं, जातिगत राजनीति करने वाले हमारे सांसद व विधायक- सौजन्य से राजपुताना गगहा लिखा हुआ पोस्टर चस्पा कर दिया और उसे फेसबुक पर डाल दिया गया। आज यह पोस्टर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है तथा उस पर लाइक व कमेंट आ रहें हैं।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story