×

बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह के इन सवालों से मची विपक्ष में खलबली

By
Published on: 11 Nov 2016 4:33 PM IST
बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह के इन सवालों से मची विपक्ष में खलबली
X

लखनऊ: कालेधन की सफाई के लिए मोदी सरकार के कदम की आलोचना कर रहे विरोधी दलों को बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने करारा जवाब दिया है। शाह ने कहा कि मोदी के फैसले के बाद हवाला कारोबारियों, कालाधन रखने वालों को तकलीफ हो रही है जायज है पर इन दलों की परेशानी समझ से परे है। शाह ने सवाल उठाया है कि मोदी सरकार की आलोचना करने वाली विरोधी पार्टियों की क्या मंसा है।

केजरीवाल पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि वह कालेधन का समर्थन करते हैं। गौरतलब है, दो दिन से पूरे देश में विभिन्न दलों से अचनाक 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद प्रतिक्रिया आ रही हैं।

शाह ने पूछे ये सवाल

-मोदी सरकार के इस फैसले के बाद सपा, बसपा, कांग्रेस और आप में हायतौबा क्यों मची हुई है?

-जो दल अभी तक कालेधन को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे थे वो आज क्यों व्यथित हैं?

-जिस प्रकार का माहौल राजनैतिक दल बनाना चाह रहे हैं वो कालेधन के खिलाफ हैं या समर्थन में बताएं?

-कालेधन पर विरोधी पार्टियों की क्या मंशा है?

-मोदी जी की मुहिम कालेेधन को साफ करने के लिए है फिर बीएसपी सुप्रीमो को यह इकनॉमिक इमरजेंसी क्यों लगी?

-पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बताएं यह कदम गरीब-विरोधी कैसे है?



Next Story