×

अमित शाह के आने से पहले मौसम ने फैलाई दहशत, आंधी पानी में ढहा पंडाल

Newstrack
Published on: 27 Jun 2016 10:18 AM IST
अमित शाह के आने से पहले मौसम ने फैलाई दहशत, आंधी पानी में ढहा पंडाल
X

बाराबंकीः अवध प्रांंत के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आज कार्यक्रम था। शाह के आने से कुछ ही घंटे पहले तेज़ आंधी पानी ने ऐसा कहर बरपाया कि कार्यक्रम के लिए कई दिनों से लगाया जा रहा पंडाल तहस -नहस हो गया।

सोमवार की सुबह आई आंधी ने पूरे कार्यक्रम की रूप-रेखा ही बिगाड़ कर रख दी। शाह के आगमन पर कल तक उत्साहित दिख रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के कंधे भी झुक गए हैंं। पहले तो शाह के कार्यक्रम पर संशय हो गया था लेकिन फिर अमित शाह बाराबंकी पहुंचे और बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद स्‍थापित किया।

यह भी पढ़ें...अमित शाह बोले, UP में हैं साढ़े तीन CM, आजम को बताया आधा

आंधी ने बिगाड़ी मैदान की सूरत

-कार्यक्रम स्थल पर लगा पंडाल के तहस -नहस होने के साथ -साथ पूरे मैदान में पानी भर गया।

-अमित शाह के स्वागत के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई गई होर्डिंग भी गिर गई ।

-इससे कार्यक्रम के आयोजन पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया था, लेकिन अखिरी में अमित शाह बाराबंकी पहुंचे।



Newstrack

Newstrack

Next Story