TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमित शाह ने कहा- UP में वनवास खत्म हुआ तो जनता तय करेगी पार्टी का राम

Newstrack
Published on: 27 May 2016 2:34 PM IST
अमित शाह ने कहा- UP में वनवास खत्म हुआ तो जनता तय करेगी पार्टी का राम
X

नई दिल्ली /लखनऊः यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रयासरत बीजेपी सीएम कैंडिडेट के नाम को लेकर अभी तक उहापोह की स्थिति में है। सहारनपुर में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने राज्य की जनता से बीजेपी का वनवास खत्म करने की अपील की थी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को इस सवाल पर कहा कि यूपी में बीजेपी 265 सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। नतीजे मे दो चार सीटें आगे पीछे हो सकती हैं।

वनवास खत्म होने के बाद पार्टी का राम कौन होगा, के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि ये जनता तय करेगी। हालांकि बीजेपी की ओर से अब तक मिल रहे संकेतों से ये लग रहा था कि चुनाव के पहले पार्टी का सीएम उम्मीदवार तय हो जाएगा। पार्टी उस चेहरे को आगे कर ही चुनाव मैदान में उतरेगी।

अमित शाह ने क्‍या कहा

-यूपी में बीजेपी के सामने चुनावी मुकाबले में सपा है। बसपा या कांग्रेस के साथ बीजेपी का मुकाबला नहीं है।

-यूपी में कानून व्यवस्था की हालत और विकास के एजेंडे को लेकर ही बीजेपी यूपी में मतदाताओं के सामने जाएगी।

-इसीलिए विधायकों और सांसदों को अपने चुनाव क्षेत्र के किसी गांव में रात गुजारने का निर्देश दिया गया है।

-बजरंग दल के हथियार ट्रेनिंग पर अमित शाह ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

-यदि राज्य सरकार को कुछ गलत लगता है तो कार्रवाई कर सकती है।

-बजरंग दल ने अयोध्या में हथियार ट्रेनिंग के बाद अब नोएडा में ऐसा कार्यक्रम शुरू किया है।

यह भी पढ़ें... पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान- अब 65 साल में रिटायर होंगे सरकारी डॉक्टर

-केंंद्र सरकार के दो साल पूरा होने पर बीजेपी अध्यक्ष शुक्रवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

-अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार सभी विकास योजनाओं की हर 15 दिन में मानिटरिंग कर रही है।

-उन्होंने सभी दलों से देश के विकास में सहयोग देने की अपील की।

-विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट अच्छी है और काम तय समय पर ही पूरे हो रहे हैं।

-दो साल में विदेशी निवेश 42 प्रतिशत बढ़ा है। वन रैंक वन पेंशन को उन्होंने सरकार की बड़ी उपलब्धि करार दिया।

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर

-सहारनपुर की रैली के साथ ही बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है।

-पीएम और राजनाथ कल सहारनपुर में थे तो स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में थीं।

-मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर मनाए जा रहे विकास पर्व में शुक्रवार को मंत्री और बीजेपी के कई सांसद यूपी में कार्यक्रम कर लोगों को सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं।

लखनऊ में होंगे जेटली, कुशवाहा और प्रभात

-कानपुर रोड के सीएमएस स्कूल सभागार में शाम पांच बजे अरुण जेटली, उपेंद्र कुशवाहा और उपाध्यक्ष प्रभात झा हिस्सा ले रहे हैं।

गोरखपुर में स्मृति और राधाकृष्णन

-दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में शाम को स्मृति ईरानी और केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

शाम साढ़े छह बजे दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी के संवाद भवन में भी कार्यक्रम होगा। रात नौ बजे सभी नेता मीडिया से बातचीत करेंगे।

वाराणसी में नड्डा, दत्तात्रेय और नेताम

-जेपी नड्डा, श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और बीजेपी के सचिव रामविचार नेताम ग्रामीण जन प्रतिनिधि सम्मेलन कर रहे हैं ।

-तीनों नेता आईएमए सेंटर में डॉक्टरों के साथ और शाम साढ़े पांच बजे युवाओं के साथ बैठक करेंगे।

-रात आठ बजे सभी नेता शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक करेंगे।

आगरा में हरसिमरत, मनोज और पूनम महाजन

-हरसिमरत कौर बादल, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और सांसद पूनम महाजन विचार परिवार सदस्यों, कारोबारियों और समाजसेवियों से बातचीत कर रहे हैं ।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story