TRENDING TAGS :
भाजपा ने अखिलेश की चित्रकूट यात्रा पर उठाए सवाल, मोहसिन रजा ने कही ये बात
भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा कि कारसेवकों पर गोली चलाने वाली सरकार के विरासत के लोग अपने सरकारी दफ्तर में रोजा इफ्तार दावत कराने वाले लोगों के बारे में क्या कहा जाए।
लखनऊ: मुस्लिम तुष्टीकरण को लेकर हमेशा भाजपा के निशाने पर रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक बार फिर भाजपा ने घेरा है। भाजपा ने अखिलेश की चित्रकूट यात्रा पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने आश्चर्य व्यक्त करते कहा कि मजारों और दरगाहों में चादर चढ़ाने वाले लोग अचानक राम को याद करने लगे हैं।
ये भी पढ़ें:कृषि कानून को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कहा- अन्नदाता के साथ किया विश्वासघात
हैरत है तुमको देखके मंदिर में अखिलेश क्या बात हो गयी राम याद आ गए
भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा कि कारसेवकों पर गोली चलाने वाली सरकार के विरासत के लोग अपने सरकारी दफ्तर में रोजा इफ्तार दावत कराने वाले लोगों के बारे में क्या कहा जाए। उन्होंने एक शेर में अपनी बात कही ''हैरत है तुमको देखके मंदिर में अखिलेश क्या बात हो गयी राम याद आ गए।''
गुरुवार को चित्रकूट प्रवास पर आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला शुक्रवार की सुबह कोहरे के बीच कर्वी स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला से निकला और सीधे भगवान कामतानाथ के दरबार में पहुंचा। कामदगिरि प्रमुख के अधिकारी संत मदन गोपाल दास ने पूर्व मुख्यमंत्री को विधिवत भगवान कामतनाथ की पूजा अर्चना कराई। इसके बाद उन्होंने कामदगिरी की परिक्रमा शुरू की, उनके साथ समर्थकों की भीड़ भी चल पड़ी।
ये भी पढ़ें:Delhi पहुंचा बर्ड फ्लू: सरकार की हालत हुई खराब, कौओं की मौत से हुई अलर्ट
भगवान राम की पूजा कर शक्ति संचार करने के लिए समाजवादी पार्टी ने उनकी तपस्थली चित्रकूट धाम का चयन किया अखिलेश यादव एक दिन पहले चित्रकूट पहुंचे और सुबह कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर स्थित कामधेनु मंदिर में पहुंचकर दर्शन किया।
रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।