राजस्थान चुनाव: BJP ने जारी किया मेनिफेस्टो, घोषणा पत्र में किए ये-ये वादे

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने आए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का गौरव संकल्प पत्र राजस्थान के भविष्य का रोडमैप बताता है।

Shivakant Shukla
Published on: 27 Nov 2018 8:22 AM GMT
राजस्थान चुनाव: BJP ने जारी किया मेनिफेस्टो, घोषणा पत्र में किए ये-ये वादे
X

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए भी बिगुल तो बज ही चुका है। राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से अपना अपना जोर आजमाने में लगी हुई हैं। इसी क्रम में आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस मेनिफेस्टो में बीजेपी ने हर जिले में योग भवन बनाने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें— B’Day-Spl: जब 5 रूपये के लिए मजदूरी करते थे ‘दिलीप’, ऐसे बने द ग्रेट खली

बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने आए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का गौरव संकल्प पत्र राजस्थान के भविष्य का रोडमैप बताता है। देश में जो आर्थिक प्रगति है जब उसका विकास अधिक बढ़ता है तो स्वाभाविक है वो केवल एक आंकड़ा नहीं होता, वो हर नगर में, हर शहर में, हर गांव में उसके चिह्न दिखाई देते हैं, और उससे विकास जब बढ़ता है तो सरकार के पास राजस्व भी अधिक आता है।



ये भी पढ़ें— नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे सुनील अरोड़ा, जानें इनके बार में

घोषणा पत्र में किया गया ये-ये वादा

घोषणा पत्र में बीजेपी ने वादा किया है कि किसानों के लिए ऋण राहत आयोग बनाया जाएगा।

इसके अलावा राज्य में हर साल सरकार नौकरी 30 हजार लोगों को दी जाएगी।

सरकार ने 250 करोड़ रुपये का किसानों के लिए ग्रामीण स्टार्ट अप फंड बनाने का भी वादा किया है।

इसके अलावा बीजेपी बेरोजगारों को 5 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा।

सरकार ने घोषणा पत्र में कुल 50 लाख नौकरियों का वादा किया है।

ये भी पढ़ें— बर्थडे: पंडित ने बताई थी ये युक्ति, तब हुआ था ‘हरिवंश राय’ का जन्म, पढ़ें ये रोचक कहानी

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story