TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BJP: निकाय चुनाव में पहली बार जारी संकल्प पत्र में वादों की फेहरिस्त

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उप्र स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए पहली बार अपना संकल्प पत्र जारी कर जनता के सामने एक बार फिर चासनी से लिपटे वादों की पोटली पेश की है। इसमें गौशाला से लेकर स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, हाउस व वाटर टैक्स, जन शिकायतों की व्यवस्था मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया है तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शुद्घ पेय जल और अनुकूल पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने का वादा भी शामिल है।

priyankajoshi
Published on: 12 Nov 2017 5:37 PM IST
BJP: निकाय चुनाव में पहली बार जारी संकल्प पत्र में वादों की फेहरिस्त
X

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उप्र स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए पहली बार अपना संकल्प पत्र जारी कर जनता के सामने एक बार फिर चासनी से लिपटे वादों की पोटली पेश की है। इसमें गौशाला से लेकर स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, हाउस और वाटर टैक्स, जन शिकायतों की व्यवस्था मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया है तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शुद्ध पेय जल और अनुकूल पर्यावरण उपलब्ध कराने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने का वादा भी शामिल है।

जबकि हालिया महीनों में हुए विधानसभा चुनावी वादों की फेहरिस्त पर रोशनी पड़नी शेष है। यह 27 सूत्रीय संकल्प पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या समेत प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय की मौजूदगी में रविवार को पार्टी मुख्यालय पर पेश हुआ।

संकल्प पत्र की खास बातें:

नगर निकायों में टेक्नोलॉजी के प्रयोग को बढ़ावा

आइटी का उपयोग कर निकायों की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि टैक्स डिपाजिट की व्यवस्था भी ऑनलाइन शुरू हो सके। निकाय के अधिकारियों की पदवार जिम्मेदारी तय की जाएगी। समय-सीमा के अंदर जरूरी प्रमाण पत्र संबंधितों को देना होगा। वार्डों में भी जनसंपर्क के दिन तय होंगे।

ये भी पढ़ें... अगर शहरों में बनी BJP सरकार, तो फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे पब्लिक टॉयलेट

सौर ऊर्जा पर जोर

निकायों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया है। कार्यालय परिसरों, शैक्षणिक संस्थाओं और चिकित्सालयों में इसका प्रयोग किया जाएगा।

शहरों का विकास

शहरी क्षेत्रों में बीजेपी की पकड़ मजबूत मानी जाती है। संकल्प पत्र में शहरों के विकास से जुड़े ढेरों वादे किए गए हैं। मसलन स्मार्ट सिटी, मेट्रो, रिंग रोड, बाईपास, अंडरपास, फ्लाईओवर के निर्माण पर जोर दिया गया है।

धार्मिक स्थलों को जोड़ने का संकल्प

प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों को एक दूसरे से जोड़ने का खाका भी पेश किया गया है। बौद्ध सर्किट के विकास और मेलों के व्यवस्थित आयोजन की तरफ भी जनता का ध्यान खींचा गया है।

स्वच्छता, पेयजल और यातायात प्रमुख एजेंडा

मलिन बस्तियों में मार्ग प्रकाश, रोड, नाली और पेयजल देने का वादा किया गया है। मुख्य तौर पर संकल्प पत्र में प्रमुख शहरों की यातायात, पेयजल और सार्वजनिक शौचालयों की प्रभावी व्यवस्था की जाएगी। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और वर्षों से अधूरे पड़े सीवर प्रणाली को भी दुरूस्त किया जाएगा।

यह भी हैं प्रमुख अंश

-पर्यावरण को स्वच्छ करेंगे, ग्रीन बेल्ट का विकास होगा

-स्वच्छकार समाज को सफाई के लिए आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी।

-फेरी, पटरी दुकानदारों के लिए फुटपाथ पर जगह चिन्हित होगा

-श्रमिकों के लिए फ्री शेल्टर होम

-सभी शहरों में वाटर एटीएम

-सेवाओं के आवेदन और शिकायत पंजीकरण के लिए मोबाइल एप

-हर घर को नि:शुल्क वाटर टैप कनेक्शन



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story