×

VIDEO: राज्यसभा के लिए वोटिंग के दौरान विधायकों में हुई थी जमकर झड़प

suman
Published on: 11 Jun 2016 11:19 AM IST
VIDEO: राज्यसभा के लिए वोटिंग के दौरान विधायकों में हुई थी जमकर झड़प
X

लखनऊ: राज्यसभा वोटिंग के दौरान बीेजेपी और सपा के विधायकों में जमकर झड़प हुई। वहीं, सपा के बागी विधायक गुड्डू पंडित और उनके भाई ने शिवपाल यादव और पंडित सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है और वोट देने से भी रोका गया। उनका वोट बीजेपी विधायक ने डाला। बता दें कि कल एमएलसी वोटिंग के दौरान गुड्डू पंडित ने क्रॉस वोटिंग की थी। रालोद ने 2 वोट कांग्रेस को और 6 वोेट सपा को दिए हैं।

वोटिंग के दौरान बीजेपी विधायक उपेंद्र तिवारी ने बयान दिया कि कल उनका उम्मीदवार भले ही हार गया हो, लेकिन उसे बाकी पार्टियों के वोट हासिल हुए। आज उनका उम्मीदार ही जीतेगा प्रीति महापात्रा को भी जीत मिलेगी। वहीं, पीस पार्टी के अध्यक्ष अयूब खान ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस को वोट कर रही है और जो विधायक पार्टी लाइन से हटकर वोट कर रहे हैं उन पर कड़ी कार्यवाही होगी।

क्या बोले मुकेश शर्मा ?

मुकेश शर्मा ने कहा,''जब हम लोगों ने बैलेट पेपर पर वोट डाला और शिवपाल जी को दिखाया तो उन्होंने हमारे साथ बदसलूकी की और कहा कि तुम्हें क्षेत्र तक नहीं पहुचने देंगे। चुनाव आयोग के कैमरे में इसकी पूरी रिकॉर्डिंग है, लेकिन हमारी कोई सुन नहीं रहा है। यह लोकतंत्र का काला अध्याय है।''

mukesh-sharma-application

वोटिंग के दौरान मची भगदड़

बीजेपी विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया ने बताया, '' जब मैं वोट डालने गया तो वहां भगदड़ मच गई। मेरे साथ बदतमीजी की गई। जब मैं पर्यवेक्षक से मिला तब कहीं जाकर वोट डालने दिया गया। गुड्डू पंडित जब प्रीति महापात्रा को वोट दे रहे थे तब उन्हें सपा के लोगों ने वोट नहीं डालने दिया।''

क्रॉस वोटिंग पर क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्या ?

-यह नौबत बीजेपी ने पैदा की है। यही वजह है कि उसने एक से ज्यादा प्रत्याशी उतारा। सोचा था खरीद फरोख्त करेंगे, लेकिन उनका प्रत्याशी औंधे मुंह गिरा।

-बसपा को बिना किसी प्रयास के 14 से 15 वोट ज्यादा मिले। बाकी दलों के विधायको ने वोट किया। सपा के प्रत्याशी को गिरते पड़ते 12वें राउंड में जीत मिली।

-लोकतंत्र के गला घोंटने वालों को समझना चाहिए कि वह मुगालते में मत रहें।

-कैराना के सवाल पर कहा कि एक दंगा राज तो दूसरा गुंडा राज का पक्षधर है।

-लोकसभा चुनाव के पहले जिस तरह पूरे प्रदेश को दंगे की आग में झोक दिया गया था। आज विधानसभा चुनाव के पहले फिर वही दोहराया जा रहा है।

-कानून व्यवस्था सही होती तो कैराना की घटना नहीं होती।

guddu-pandit गुड्डू पंडित का शिवपाल यादव पर लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत- सपा

वोटिंग के दौरान किसने क्या कहा ?

-सपा के शंखलाल मांझी ने कहा कि गुड्डू पंडित ने अपना बैलेट पेपर बीजेपी के लोगों को दिखाया। इसके बाद यह बवाल हुआ।

-गुड्डू पंडित का शिवपाल यादव पर लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है।

-बीजेपी हार रही है। इसलिए ऐसे आरोप लगा रही है कि गुड्डू पंडित को सपा ने वोट देने से रोकने की कोशिश की।

-राज्यसभा में ओपन वोटिंग होती है। वोट डालने के बाद विधायक अपने प्रमुख दल को बैलेट दिखा सकते हैं।

-वोट डालने के बाद जब गुड्डू पंडित से सपा नेताओं ने बैलेट दिखाने को कहा तभी विवाद शुरू हुआ।

guddu-pandi-01t गुड्डू पंडित ने शिवपाल यादव पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

-सपा मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि बीजेपी ने अपात्र कैंडिडेट को समर्थन दिया है।

-बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि एक विधायक ने गुंडागर्दी का आरोप लगाया है।

-चुनाव आयोग को जांच कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

-रीता जोशी ने कहा कि कपिल सिब्बल की जीत पक्की है, कोई क्रॉस वोटिंग नहीं।

-सपा MLA शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि वह पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ता हैं और मुलायम सिंह के पुराने साथी हैं। वोटिंग में सपा के सभी उम्मीदवार जीतेंगे।

-बीजेपी नेता आशुतोष टंडन बोले कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी और समर्थित उम्मीदवार प्रीति महापात्रा भी जीतेंगी।

-सपा MLA अभिषेक मिश्रा ने कहा कि सपा के सभी उम्मीदवार आज भी कल की तरह जीतेंगे।

-कमाल अख्तर ने कहा की अंदर क्या हुआ है यह जल्दी ही बाहर आ जाएगा।

-क्रॉस वोटिंग करने वालों पर पार्टी के अलावा जनता भी उन्हें सजा देगी।

बीजेपी ने लगाया वोटिंग में धांधली का आरोप

-सपा के बागी विधायक गुड्डू पंडित ने कहा कि नियम के अनुसार बैलेट पेपर मैंने शिवपाल यादव को दिखाया।

-पेपर दिखाते ही मुझसे पेपर छीनने की कोशिश की गई और मुझे जान से मारने की भी धमकी दी गई।

-बीजेपी के सपोर्ट में वोट करने पहुंचे गुड्डू के भाई मुकेश ने भी यही आरोप लगाया। वहीं, बसपा के बाला अवस्थी का भी यही आरोप है।

-संगीत सोम का कहना है कि जब अधिकारी पहुंचे तब भाजपाइयों को वोट डालने दिया गया।

-यही नहीं बीजेपी की महिला विधायक कृष्णा पासवान ने भी आरोप लगाया कि उन्हें वोट डालने से रोका गया।



suman

suman

Next Story