TRENDING TAGS :
डेंगू पर सदन में चर्चा, BJP-SP में नोकझोक, BSP ने किया वॉकआउट
लखनऊ: डेंगू को लेकर सदन में चर्चा हो रही है। इस दौरान सपा और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जमकर नोंकझोंक हुई है। वहीं बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने सदन के वॉकआउट किया है। यूपी सरकार का मानना है कि डेंगू से अब तक केवल दो मौते हुईं हैं।
समाजवादी पार्टी (सपा) के नगर विकास मंत्री आजम खान ने मोदी पर निशना साधते हुए कहा कि पीएम ने नवाज के सामने घुटने टेके हैं उन्होंने कहा कि मोदी कभी भी पत्नी और मां को सम्मान नहीं दे पाए और बेटियों को बचाने का ढोंग कर रहे हैं । इसके बाद आजम खान बीजेपी के निशान पर आ गए। आजम और बीजेपी में टकरार हुई है। बीजेपी विधानमंडल के नेता सुरेश खन्ना ने आजम पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सबसे ज्यादा विवादित नेता हैं। हंगामें के बीच 20 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगति कर दी गई है।
यह भी पढ़ें... छोटा डंक-बड़ी बीमारी, घर को रखें साफ-सुथरा, नहीं होगा मच्छर का खतरा
आजम ने क्या कहा
बीजेपी के वाकआउट करने का बाद आजम ने बुलंदशहर गैंगरेप की घटना का जिक्र करते हुए विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को संबोधित करते हुए कहा कि एक ही दिन में एक तरह के 5 वाक्ये हुए हैं। हमारी सरकार यह सोच रही है कि यह कैसे हुआ तो हम इसके पीछे का सच जानना चाहते हैं।
मामले की जांच हो जाएगी। जो सच होगा वह सामने आ जाएगा। आजम ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बादशाह ने पड़ोसी देश के घर जाकर घुटने टेक दिए। उनके कमरे में कौन कौन मौजूद था यह पूरा देश जानना चाहता है।
यह भी पढ़ें... SI की मौत के बाद जागीं SSP, डेंगू पीड़ित SO को छूट्टी दे व्हाट्सएप पर बताया
क्या कहा सुरेश खन्ना ने
-खन्ना ने कहा आजम मामले को भटकाने और घुमाने में पीएचडी हैं।
-सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान पर टिप्पड़ी की है और फिर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर भाजपा ने सदन से वाकआउट किया।
-सुरेश खंन्ना ने आजम खान के पीएम मोदी पर की गई टिप्पड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो व्यक्ति सदन में नहीं है उस पर टिप्पड़ी क्यों। यह करवाई से निकाला जाए।
यह भी पढ़ें... लेडी सिंघम से छुट्टियों के लिए गिड़गिड़ाता रहा SI कृष्ण, डेंगू से हुई मौत
विधानसभा में इन विधेयकों पर होगा विचार और उन्हें पारित किया जाएगा
-उत्तर प्रदेश मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्ण उपबंध) संसोधन विधेयक 2016
-यूपी अपार्टमेंट (निर्माण, स्वामित्व और अनुरक्षण का संवर्धन) संसोधन विधेयक 2016
-बेनेट विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश विधेयक, 2016
-राज्य संपत्ति विभाग के नियंत्राधीन भवनों का आवंटन विधेयक 2016
-बरैली इंटरनेशनल विस्वविद्यालय उतर प्रदेश विधेयक 2016
-संस्कृति विस्वविद्यालय, छाता मथुरा, उत्तर प्रदेश विधेयक 2016
-एमिटी विस्वविद्यालय उत्तर प्रदेश संसोधन विधायक, 2016
बसपा नेता रामवीर उपाध्याय का छलका दर्द
सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो बसपा के रामवीर उपाध्याय ने कहा कि बार बार सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर भ्रामक खबर छपवाते है और अफवाह फैलाते है कि मैं भाजपा में जा रहा हूं। पर मैं बसपा में था, हूं और रहूंगा। यह दिल्ली से छपवाते हैं।
सपा के लोग बीजेपी में जा रहे हैं इस पर आजम ने कहा
-माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि एक आप प्रिविलेज की नोटिस दीजिए दिखवा लेंगे।
-आजम ने कहा कि मुझसे एक पत्रकार ने कहा कि सपा से लोग बीजेपी में जा रहे हैं।
-मैंने कहा कि एक पार्टी है जिसका नाम भा से शुरू होता है। भाजपा इसका खंडन करे।
-इस तरह एक राजनितिक दल दूसरे दल पर लांछन लगाएंगे यह ठीक नहीं।
-माता प्रसाद ने कहा कि अखबार अपने सूत्रों से लिखते हैं या बीजेपी के किसी नेता की तरफ से।
-सुरेश खन्ना ने कहा कि अखबार की खबरों का सदन में संज्ञान नहीं लिया जाता है।
-बीजेपी के सुरेश राना ने फिर कहा कि जो व्यक्ति सदन में मौजूद नहीं उस पर इस सदन में टिप्पड़ी उचित नहीं है।
-जो लोग शरीयत का कानून लागू करना चाहते हैं। विधानसभाध्यक्ष जी आपको इस पर लगाम लगाने चाहिए।
-इस बीच फिर बीजेपी के कुछ सदस्य वेळ में आकर बैठ गए।
-उन्हें सुरेश खन्ना ने समझा बुझाकर वापस अपनी सेट पर बिठाया।
-इसी बीच सीएम सदन में मौजूद थे उनसे मिलने और कागज देने विधायक आने लगे तो माता प्रसाद ने उन्हें वापस होने को कहा।
-खन्ना ने सवाल उठाते हुए कह की सीएम की घोषणा के 6 महीने बाद भी सहरी क्षेत्र के विधायकों को हैंडपंप नहीं मिला।
-आवास के बारे में सीएम ने कहा था उसकी प्रक्रिया तय कर दी जाए।
-आजम खान ने कहा कि नेता सदन ने नगर निगम और अहिकारियों से कहा है कि इसके लिए जमीन देखी जाय।
-ताकि विधायकों को आवास दिया जा सके। आजम खान ने कहा कि मैं खुद जमीन देख कर आया हूं।
अभी तक क्षेत्रों में नहीं गई विधायक निधि की दूसरी किस्त
- बीजेपी सदस्य डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने सदन में कहा कि हर विधायक को 1.5 करोड़ मिलती है।
-अमूमन यह अप्रैल में भेजी जाती है और जुलाई में विधायक निधि अवमुक्त हो जाती है।
-यह पहला मौका है जब अगस्त बीत चुका है और सितंबर आ रहा है पर अभी तक आधी निधि ही पहुंची है।
-चुनाव आने वाला है। चुनावी वर्ष है हमें काम कराना है।
-सदन उठने के बाद 75 लाख की क़िस्त जल्द से जल्द जारी की जाए।
-आजम खान ने कहा कि जो काम शुरू होते हैं वह आचार संहिता के बाद भी चलते रहते हैं।
-निधि की दूसरी क़िस्त जल्द अवमुक्त कर दी जाएगी।