×

Smriti Irani: राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- अब वो अच्छी राजनीति कर रहे हैं

Smriti Irani: अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली प्रतिक्रिया की है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ भी की है।

Sonali kesarwani
Published on: 29 Aug 2024 11:15 AM IST (Updated on: 29 Aug 2024 6:56 PM IST)
Smriti Irani: राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- अब वो अच्छी राजनीति कर रहे हैं
X

Smriti irani (source: social media)  

Smriti Irani: लोकसभा चुनाव में अपनी हार के बाद पहली बार स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट के दौरान राहुल गाँधी की तारीफ की। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल के स्वाभाव और राजनीति करने के तरीके में अब काफी बदलाव आया है। राहुल गाँधी के पॉलिटिक्स करने के तरीके में एक अच्छा बदलाव देखने को मिला है। अब उनको लगने लगा है कि उन्होंने सफलता चख ली है। वह पहली बार इतना इंस्ट्रुमेंटल बोल रहे हैं, अब वो कुछ अलग तरीके की पॉलिटिक्स कर रहे हैं। इसके बाद स्मृति ईरानी ने अपनी हार के बारे में भी बात की।

अमेठी में फिर से करुँगी वापसी

स्मृति ईरानी ने अपनी हार के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे लिए यह बड़ी जीत है क्योंकि वहां के लोगों के कहा कि मै फिर से वापसी करुँगी। जनता का इस तरह मेरे ऊपर भरोसा ही मेरी जीत है। इसके आलावा स्मृति ईरानी के कहा कि मै जब अमेठी गई तो मैंने वहां चार लाख लोगों के लिए घर बनवाये। 80 हजार लोगों के घरों में गैस कनेक्शन लगवाए साथ ही 50 हजार बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलवाया। स्मृति ईरानी ने अटल बिहारी बाजपेयी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो भी चुनाव हारे थे। नरेंद्र मोदी एकलौते ऐसे व्यक्ति है जो कभी चुनाव नहीं हारे। इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि अब जिस तरह जाति को लेकर बातें होती है वो काफी हैरान कर देने वाली है। मुझसे लोग पूछते है कि आपने पारसी से शादी की है, आपके माता- पिता कौन है, आपकी जाति और गोत्र क्या है।

क्या कमजोर हो गए नरेंद्र मोदी?

पॉडकास्ट के दौरान स्मृति ईरानी से सवाल पूछा गया कि क्या अब नरेंद्र मोदी कमजोर हो गए है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नहीं,नरेंद्र मोदी कभी कमजोर नहीं हो सकते। मैंने उन्हें 20 सालों से देखा है। अमेठी बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि गाँधी परिवार कभी वहां चुनाव लड़ने आया ही नहीं। मैंने 2019 में कांग्रेस के अध्यक्ष को हराया था इस बात को कोई झुठला नहीं सकता। स्मृति ईरानी के इस तरह के बयान के बाद कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि अब स्मृति ईरानी राहुल की तारीफ कर रही हैं। यही नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान है।

इस बार हुए लोकसभा चुनाव में अमेठी से स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने 539228 वोट इस चुनाव में हासिल किये। वही स्मृति ईरानी को 372032 वोट ही मिले थे। इस सीट पर बसपा के नन्हे सिंह चौहान भी थे जिन्हे 34534 वोट मिले थे।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story