×

"सबका साथ - सबका विकास" एजेंडे पर प्रदेश में होगा कार्य, मुस्लिम समाज को डरने की जरुरत नहीं

sujeetkumar
Published on: 22 March 2017 6:00 PM IST
सबका साथ - सबका विकास एजेंडे पर प्रदेश में होगा कार्य, मुस्लिम समाज को डरने की जरुरत नहीं
X

फतेहपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ (धुन्नी भइया) मंत्री बनने के बाद बुधवार (22 मार्च) को जनता के बीच पहुंचे। डलमऊ गंगा पुल पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मामले में सरकार द्वारा कानून का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और संविधान तथा सहमति के आधार पर निर्माण बाधाएं दूर की जाएंगी।

सबका साथ - सबका विकास एजेंडे पर प्रदेश में विकास

-सरकार हिंदु- मुस्लिम के बीच कोई भेदभाव नहीं करेगी।

-सबका साथ -सबका विकास के एजेंडे पर प्रदेश में विकास कार्य होगा।

-जो सुविधाएं हिंदु समाज को मिलेंगी वहीं सुविधाएं मुस्लिम समाज के लोगों को भी दी जाएंगी।

-मुस्लिम जनता को किसी आशंका या भय में ना जिए क्योंकि योगी सरकार निष्पक्ष भाव से भेदभाव रहित होकर जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story