TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Politics: 'अखिलेश अपनी सरकार के कामकाज को याद करें, उनके मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती', बोले भूपेंद्र चौधरी

UP Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निशाने पर तमाम विपक्षी पार्टियां रही। खासकर समाजवादी पार्टी पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने अखिलेश यादव को घेरा।

aman
Written By aman
Published on: 10 March 2023 10:59 PM IST (Updated on: 10 March 2023 10:59 PM IST)
UP Politics
X

Bhupendra Chaudhary (Social Media)

UP Politics : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने शुक्रवार (10 मार्च) को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सहित तमाम विपक्षी पार्टी रही। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सपा के षड्यंत्र के कारण यूपी निकाय चुनाव का मामला अदालत तक गया। भूपेंद्र चौधरी ने कहा, बीजेपी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भ्रष्टाचार मामलों पर विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, विपक्षी दलों के नेताओं के पास केवल संवैधानिक संस्थाओं और आरोपों की जांच करने वाली संस्थाओं पर आरोप लगाने के सिवा कुछ नहीं है। उनके पास कोई और एजेंडा नहीं है। अपनी करनी को छिपाने के लिए ये नेता लगातार 'झूठे आरोप' की राजनीति का खेल कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा करने से उनके पाप नहीं छिप जाएंगे।

'अखिलेश अपनी सरकार के कामकाज पर नजर डालें'

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, 'अखिलेश यादव भी इसी मुहिम के नेता के तौर पर आगे आये हैं। लेकिन, वे ऐसा करने से पहले अपनी सरकार के कामकाज को देखें। प्रदेश उन्होंने आगे कहा, अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया है, तो उसे किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है।'

'अखिलेश के मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती'

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा, सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती। उन्होंने याद दिलाया कि, समाजवादी पार्टी की सरकार में हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी खाद्यान्न घोटाले (food scam) की जांच सीबीआई से कराने में हीला हवाली हुई। UPPCS जैसी बेदाग़ संस्था जिसकी साख पूरे देश में थी, उसे भी बदनाम कर दिया। ये वही समाजवादी पार्टी है जिसने राजभवन की गरिमा को भी तार-तार कर दिया था।'

'चचा जान' भी आरोपी हैं

भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'सपा प्रमुख को ये नहीं भूलना चाहिए कि उनकी सरपरस्ती में कैसे प्रदेश को लूटा गया। कैसे 'सरकार पोषित गुंडे' प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालते थे। किस प्रकार घोटाले ही सुर्खियां बनते थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने घोटालों का नाम याद दिलाते हुए ये भी कहा कि, खनन घोटाले (Mining Scam) के आरोपी तो समाजवादी सरकार में मंत्री रहे उनके खिलाफ अभी भी CBI जांच चल रही है। इसी तरह, जल निगम के भर्ती घोटाले (jal nigam recruitment scam) में उनके 'चचा जान' भी आरोपी हैं।'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'नोएडा में जमीन आवंटन घोटाले में उनके पसंदीदा अफ़सर के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है। इसी तरह UPPSC में हुए भर्ती घोटाले की जांच भी सीबीआई के पास है। सपा सरकार में रिवर फ्रंट (Gomti River Front scam) और जेपीएनआईसी घोटाला (JPNIC scam), लैपटॉप घोटाला, पुलिस भर्ती और समाजवादी पेंशन में भी बड़ा घोटाला हुआ। पशुपालन घोटाला, खाद्यान्न घोटाला, एम्बुलेंस घोटाला समेत ऐसे घोटालों की संख्या अनगिनत है। जिसमें आरोपी या तो समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं या सपा मुखिया के करीबी हैं।'

निकाय चुनावों में बीजेपी को देगी पटकनी

भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'अब जब सरकार निकाय चुनाव कराने की दिशा में सभी संवैधानिक प्रक्रियाओं को पूरा कर पूरे मनोयोग से आगे बढ़ रही है तो सपा प्रमुख को पच नहीं रहा है। एक बार फिर निकाय चुनावों में जनता समाजवादी पार्टी को पटखनी देने जा रही है। वे नहीं जानते जनता उनके भ्रम व छलावे को ठीक से समझती है। इसलिए 2014, 2017, 2019, 2022 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में विपक्षी दलों के मिथ्यारोपों का जबाब जनता ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत देकर किया है। अब निकाय चुनावों और फिर बाद में 2024 के लोकसभा चुनावों में भी जनता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर फिर से विजयी बनाएगी और विपक्षी दलों के मंसूबों पर पानी फेर देगी।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story