TRENDING TAGS :
UP: जीत के जश्न में BJP समर्थकों ने की मस्जिद पर झंडा फहराने की कोशिश, बढ़ा तनाव
बुलंदशहर: यूपी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थक खासे उत्साहित हैं। इस उत्साह में वो कुछ ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिससे तनाव पैदा हो रहा है। ताजा मामला बुलंदशहर से हैं। जहां बीजेपी समर्थकों ने जश्न के दौरान एक मस्जिद पर पार्टी का झंडा फहराने की कोशिश की। इसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है।
सूचना के मुताबिक, यह घटना चचराई गांव की है। तनाव को देखते हुए वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलाके में पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कल गुरुवार रात करीब नौ बजे कुछ लोग जुलूस निकाल रहे थे। तभी कुछ लोग मस्जिद के सामने आकर बीजेपी का झंडा फहराने लगे और छत पर लगाने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई।
तनाव की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद बीजेपी समर्थक वहां से भाग गए। लेकिन जाते वक़्त उन्होंने दोबारा वापस आने की धमकी दी। घटना के संबंध में जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा, कि मामले की जांच जारी है।