×

UP: जीत के जश्न में BJP समर्थकों ने की मस्जिद पर झंडा फहराने की कोशिश, बढ़ा तनाव

aman
By aman
Published on: 17 March 2017 3:51 PM IST
UP: जीत के जश्न में BJP समर्थकों ने की मस्जिद पर झंडा फहराने की कोशिश, बढ़ा तनाव
X

बुलंदशहर: यूपी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थक खासे उत्साहित हैं। इस उत्साह में वो कुछ ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिससे तनाव पैदा हो रहा है। ताजा मामला बुलंदशहर से हैं। जहां बीजेपी समर्थकों ने जश्न के दौरान एक मस्जिद पर पार्टी का झंडा फहराने की कोशिश की। इसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है।

सूचना के मुताबिक, यह घटना चचराई गांव की है। तनाव को देखते हुए वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलाके में पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कल गुरुवार रात करीब नौ बजे कुछ लोग जुलूस निकाल रहे थे। तभी कुछ लोग मस्जिद के सामने आकर बीजेपी का झंडा फहराने लगे और छत पर लगाने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई।

तनाव की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद बीजेपी समर्थक वहां से भाग गए। लेकिन जाते वक़्त उन्होंने दोबारा वापस आने की धमकी दी। घटना के संबंध में जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा, कि मामले की जांच जारी है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story