TRENDING TAGS :
BJP की तिरंगा यात्रा: शाहजहांपुर में बोले राजनाथ-कभी नहीं भूल सकता PAK यात्रा
शाहजहांपुर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे। उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। राजनाथ ने यहां तिरंगा यात्रा में तिरंगा लहराकर समर्थकों का अभिनंदन किया। गृह मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वो किसी भी कीमत पर भारत का सिर झुकने नहीं देंगे और न ही किसी आतंकवादी को वो हीरों बनने देंगे। राजनाथ ने कहा कि वो काश्मीरी युवकों के हाथों में ईंट पत्थर नहीं, बल्कि कलम और कम्प्यूटर देखना चाहते हैं।
गृह मंत्री हेलीकॉप्टर से पुलिस लाईन पहुंचे जिसके बाद उन्होंने अमर शहीद आशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, और पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और आश्फाक उल्ला खां की मजार पर चादरपोशी की। तिरंगा यात्रा की जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की जो यात्रा की थी उसे वो कभी भी भूल नहीं सकते।
राजनाथ ने और क्या कहा
-भारत का मस्तक किसी भी कीमत पर झुकने नहीं दिया जाएगा।
-बुरहान वानी जैसे आतंकवादी को किसी भी देश में हीरो नहीं बनने दिया जाएगा।
-राजनाथ सिंह ने कहा कि काश्मीर भारत का सबसे अभिन्न हिस्सा है।
-वो कश्मीर के युवाओं के हाथों में ईंट पत्थर और बन्दूक नहीं, बल्कि कलम और कम्प्यूटर देखना चाहते हैं।
-केंद्र सरकार कश्मीर के युवाओं को रोजगार परक बनाना चाहती है।
-वो अलगाववाद का रास्ता छोड़कर रोजगार से जुड़ें।
कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
-स्टेज पर पहुंचने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह का उनके कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
-बीजेपी के पदाधिकारियों ने राजनाथ को चांदी का मुकुट पहनाया।
-अशफाक उल्ला खां के पौत्र ने उन्हें राष्ट्रीय ध्वज देकर स्वागत किया।
-चांदी के मुकुट पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ये मुकुट उनको पहनाया गया।
-अब ये मुकुट जिला अध्यक्ष को सौप रहे हैं इसको तुड़वाकर सबसे गरीब लड़की की शादी में देकर उसकी मदद कर देना ये सबसे बेहतर होगा।
शनिवार को सबसे पहले होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने राजधानी में काकोरी कांड के शहीद अशफाक उल्ला खां, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, और ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं पर पुष्प चढ़ाए।