×

BJP में मोदी-शाह के अलावा किसी और नेता की पूछ नहीं: बीजेपी नेता

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक संघप्रिय गौतम ने आज फिर बीजेपी नेतृ्त्व पर हमला बोला है। न्यूजट्रैक से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज बीजेपी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा किसी विधायक, सांसद और मंत्री की कोई कीमत नहीं है।

Dharmendra kumar
Published on: 7 Jan 2019 4:15 PM IST
BJP में मोदी-शाह के अलावा किसी और नेता की पूछ नहीं: बीजेपी नेता
X

मेरठ: बीजेपी संगठन व सरकार में बदलाव की बात कहकर पार्टी में हलचल मचाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक संघप्रिय गौतम ने आज फिर बीजेपी नेतृ्त्व पर हमला बोला है। न्यूजट्रैक से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज बीजेपी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा किसी विधायक, सांसद और मंत्री की कोई कीमत नहीं है।

यह भी पढ़ें.....बीजेपी नेता के घर पहुंचकर दरोगा ने की गाली-गलौज, वीडियो वायरल

संघप्रिय गौतम ने कहा कि मोदी और शाह के अलावा बाकी नेता आपस में ही इकट्ठा होकर चंद कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी के अंदर संगठन और सरकार में बदलाव की बात कह अहम मुद्दा उठा दिया है। अब देखना है कि 10-11 जनवरी को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होती है या नहीं। उन्होंने कहा कि मेरे सुझाव पर बीजेपी नेतृत्व कुछ भी कहे, लेकिन मेरे इस बयान के बाद देशभर से मेरे पास पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के जो फोन आए हैं उन्होंने मेरे सुझाव को काफी पसंद करते हुए प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें.....लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सवर्ण जातियों को मिलेगा 10% आरक्षण

इस सवाल पर कि आपकी ही पार्टी के कई नेता आपको निष्क्रिय बताते हुए आपके बयान को हलके में ले रहे हैं। संघप्रिय गौतम ने कहा कि संघप्रिय गौतम को बुढ़ा समझ निष्क्रिय कहने वाले पार्टी के जवान नेताओं के मुकाबले संघप्रिय गौतम आज भी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि शरीर जरुर बुढ़ा हो गया है, लेकिन दिमाग से मैं आज भी सक्रिय हूं। गौतम को निष्क्रिय कहने वाले भी वही लोग हैं जिनकी अपने इलाके में दो वोट तक नहीं हैं। आम जनता से कोई संपर्क नही है।

गौरतलब है कि कल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ चन्द्रमोहन ने गौतम के संगठन एवं सरकार के बदलाव संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि गौतम पिछले काफी अर्से से निष्क्रिय हैं। उनके बयान को महत्व नहीं दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें.....अगर सुविधाएं नहीं बढ़ेंगी, तो राजनीतिक व्यक्ति चोरी करेगा ही: BJP सांसद

एक समय पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार एवं दलित नेता संघप्रिय गौतम ने बिना किसी नेता का नाम लिये कहा कि आज पार्टी के जिम्मेदार नेताओं का जनता से संपर्क टूट चुका है। हालत यह है कि आज बीजेपी के अंदर कुछ लोग आपस में ही बैठकर निर्णय लेते हैं और आपस में ही एक-दूसरे की प्रशंसा कर खुश हो लेते हैं।

इस सवाल पर कि अगर उनके संगठन व सरकार में बदलाव संबंधी सुझाव को नहीं माना गया तो क्या वह पार्टी छोड़ेंगे। इस पर संघप्रिय गौतम ने कहा कि मैं क्यों पार्टी छोड़ूगा, मैं तो पार्टी का संस्थापक सदस्य हूं। वे लोग छोड़ेंगे जो पार्टी को बरबाद करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story